Fastwin App से Game खेलकर पैसे कैसे कमाए 2024 | Fastwin App Download

Share:

 आजकल smartphone उपयोग करने वाले लोगों के लिए apps से पैसे कमाना एक आकर्षक विकल्प बन गया है। fastwin एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप different तरह के task को पूरा कर और game खेलकर पैसे कमा सकते हैं। यह आपको आसानी से पैसे कमाने का मौका देता है और आपको आपकी मेहनत का पूरा reward देता है। तो post मे हम आपको Fastwin app se paise kaise kamaye के बारे मे पूरी information देने वाले है. 


Fastwin App से Game खेलकर पैसे कैसे कमाए 2023  Fastwin App Download


Table Of Content :

  • Fastwin app kya hai
  • Fastwin register कैसे करे
  • Fastwin app download कैसे करे
  • Fastwin login कैसे करे
  • Fastwin invite code
  • Fast win app से पैसे कमाने के तरीके
  • Fast win से refer करके पैसे कमाए 
  • Fastwin मे पैसे deposit कैसे करे
  • Fastwin से पैसे कैसे निकाले
  • निष्कर्ष (Conclusion)



Fastwin App Kya Hai


Fastwin app एक online earning platfrom है जिसे app और इसके website के माध्यम से use कर सकते है, यह app color prediction करके पैसे कमाने के लिए popular है, साथ ही यहाँ पर दूसरे type के game खेलकर और task पूरा करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है. इसके अलावा fast win दोस्तों को join कराने के भी काफी अच्छा पैसा देता है. 


Fastwin Register कैसे करे


Fastwin app download करने से पहले आपको इस पर register करना होता है, तो फास्टविन मे account कैसे बनाए इसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे - 
  1. सबसे पहले आपको fastwin के official website पर जाना जिसके लिए यहाँ click करे - Fastwin.App
  2. Site पर जाने के बाद पहले अपना mobile number enter करना है
  3. अब login password करना है, जो कम से कम 6 character का हो
  4. अब नीचे वही password दोबारा enter करे
  5. अब उसके नीचे invite code होगा उसे वैसे ही रहने दे
  6. अब otp मंगाने के लिए green color मे otp लिखा होगा उसपर click करे
  7. अब आपके number मे आए hue otp code को enter करे
  8. अब last register पर click करे इस तरह आपका फास्ट विन मे account create हो जाएगा. 

fastwin register fastwin app download



Fastwin App Download कैसे करे (fastwin apk download)


Fastwin के website से भी आप इसे use कर सकते है लेकीन आपको इसके app से ही game खेलना चाहिए, तो app download करने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करे - 
  1. Fastwin के website मे आपको नीचे right side मे My का option मिलेगा उसपर click करे
  2. अब यहाँ download लिखा होगा उसपर click करे
  3. इसके बाद next page मे नीचे download now पर click करे
  4. अब download anyway पर click करे
  5. इस तरह app डाउनलोड हो जाएगा अब install करे, और open करे

Fastwin Login कैसे करे


  • Fast win app download करने के बाद open करने पर log in करने का option आएगा
  • तो यहाँ registration करते समय जो mobile number दिए थे वह enter करे
  • अब नीचे वही password enter करे जो register करते समय बनाए थे
  • अब नीचे login पर click करे
  • इस तरह fastwin app मे log in कर सकते है

Fastwin Invite Code - 44178896037


अगर आप fastwin app पर register करने के लिए fastwin invitation code search कर रहे है तो आप यह कोड 44178896037 enter करे, वैसे हमने ऊपर मे जो link दिया है उससे register करते है तो उसमे already refer code मिल जाएगा, या फिर यहाँ से click कर सकते है - Fastwin Register 



Fast Win App से पैसे कमाने के तरीके


Fast win पर पैसे कमाने के एक से अधिक तरीके मिल जाते है जहां पर आप color prediction game खेलकर तो पैसे कमा सकते है, साथ ही और भी दूसरे game से पैसे earn करने का मौका मिलता है, इसके अलावा task complete कर और refer and earn program से भी अच्छी खासी earning कर सकते है, तो चलिए हम आपको सभी तरीकों के बारे मे बता रहे है. 


1. Task Reward (टास्क कम्प्लीट कर पैसे कमाए)

Welcome - Task reward मे आप 50 रुपये तक free मे प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए app के home page मे task reward पर click करे, अब यहाँ first मे welcome offer मे 20 rupye मिल रहे है जिसके नीचे join & get पर click करे और इनका telegram group join करे इस तरह 20 रुपये मिल जाएंगे. 
First Recharge - यहाँ से भी 20 रुपये कमा सकते है जिसके लिए आपको first time recharge करना होगा, यानि की पैसे deposit करने होंगे. 
Daily 100 Orders - अगर आप इस app से daily 100 games play करते है तो आपको 10 रुपये मिल जाएंगे.  


2. Check In - (डेली चेक इन से फ्री मे पैसे कमाए)

Fastwin से free मे पैसा कमाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है, जिसमे आपको पहले app के home page से check in वाले option पर click करना है. अब यहाँ अपर आपको day 1 से लेकर day 7 तक check in करते है. तो आपको 1 रुपये से लेकर 3 रुपये तक मिल जाते है. लेकीन इसके लिए आपको first time recharge करना होगा. 

Fastwin app se paise kaise kamaye




 ये भी पढे : 



Fast Win से गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए


1. Fast-Parity (कलर प्रीडिक्ट कर पैसे कमाओ)

Fast win पर सबसे best game है fast parity का जिसमे आपको color predict करके पैसे कमाने का मौका मिलता है, तो इसमे आपको 3 color मिलते है Green, Violet, और Red. तो आपको कोई भी एक color choose करके उसपर पैसे लगाने है, जिसमे आपको 30 second का समय मिलता है, जैसे आपको लगता है की green color आ सकता है, तो join green पर click करे फिर ammount डाले minimum 10 रुपये भी लगा सकते है. अब कुछ ही समय बाद result आएगा, अगर result मे green आता है और आपने उसपर पैसा लगाया था तो winner बन जाएंगे, अगर 20 लगते है तो लगभग दुगना मिल जाएगा. और नहीं आता तो आपका loss हो सकता है. 

fastwin app colour prediction game se paise kamaye



2. Parity (colour prediction game)

यह भी color predition game है जिसमे आपको पैसे लगाने के लिए 3 minute का समय मिल जाता है, जबकि fast parity मे 30 second का समय मिलता है. तो यह game खेलने के लिए भी 3 color मे से एक color choose करना है, और पैसे लगाने है, अगर वह color आ जाता है तब आप game जीत जाते है.

3. Spare से पैसे earn करे

Spare भी color prediction game है जोकि इसमे time का फर्क देखने को मिल जाता है बाकी सबकुछ fast parity और parity game जैसा ही है, जिसमे आपको 2 minute का समय देखने को मिल इस 2 minute मे आपको color choose करना है, और उसके कुछ ही समय बाद result भी पता चल जाएगा. 

  
4. Dice (नंबर predict करके पैसे कमाए)

यहाँ पर अगला तरीका मिल जाता है number predict करने का, डाइस गेम में, आपको 50 से अधिक या 50 से कम संख्या की भविष्यवाणी करनी होगी, और 1 मिनट के बाद, result दिखाया जाएगा, इस तरह आप number predict करके पैसे कमा सकते है. 

fast win dice game se paise earn kare




5. Andar Bahar (Card number prdict कर पैसा कमाए)

तो यह एक card game है जिसमे आपको card number predict करना है जैसे card मे एक number show करेगा जैसे 5 मान लेते है, अब आपको predict करना है की वह number अंदर मे आएगा या बाहर या फिर tie हो जाएगा, तो आपने अंदर मे पैसा लगाया और वह number अंदर मे आ जाता है तब आप गेम जीत जाएंगे, और बाहर मे आ जाता है तब आप गेम हार जाएंगे. 

fastwin me andar bahar game khelakr paise kaise kamaye



6. Wheelocity (Color predict कर पैसे कमाए)

इस गेम आप पैसे 50 गुना भी कर सकते है, तो इस खेल मे आपको 4 color मे से कोई एक color पे पैसे लगा सकते है, हालकी आप एक बार मे 2 color पे भी लगा सकते है, जैसे black color choose किए है, इसके बाद spin घूमेगा, spin मे balck color आता है तो आपके पैसे double हो जाएंगे, उसी तरह red पे पैसे 3 गुना मिलते है, और blue पे 5 गुना, और green पर 50 गुना पैसे मिलते है. लेकीन हाँ green color पे आपको नहीं लगाना है क्यूंकी यह color बहुत ही कम आता है. 

fastwin wheelocity game se money earn kaise kare



7. Mine Sweeper 

तो fast win app मे mine sweeper game भी मिल जाता है, इस गेम मे आपको 9 box मिलेंगे, तो आपको 9 box मे अलग-अलग जगह पे click करना है, जिस जगह पर mine(bom) नहीं निकलता वहाँ से आपको पैसे मिलेंगे, और mine निकलता है तो आप हार जाएंगे. 


 ये भी पढे : 



Fast Win से Refer करके पैसे कमाए

तो friends fastwin मे जो सबसे बढ़िया तरीका है वह है refer and earn का जिसमे आप बिना पैसे लगाए अच्छे पैसे कमा सकते है, तो यहाँ पर आपको 1 refer के 250 रुपये तक मिल जाते है. तो refer करने के लिए आपको यहाँ app मे refer now पर click करना है, इसके बाद अपना refer link copy करना है, और उस लिंक को social media और दूसरी जगह पर share करे, आप अपने friends family या किसी को भी join कराकर पैसे कमा सकते है. लेकीन refer के पैसे आपको तब मिलेंगे जब आपका friend पैसे deposit करेगा. 

Fast win app refer and earn se paise kamaye




Fastwin मे पैसे deposit कैसे करे


  1. App मे recharge पर click करे
  2. यहाँ पर minimum 200 और maximum 1 लाख तक deposit कर सकते है
  3. तो amount enter करे और recharge पर click करे
  4. अब कोई भी एक payment method select करे और pay करे
  5. इसके बाद आपके पैसे add हो जाएंगे
fastwin app me paise deposit kaise kare



Fastwin App से पैसे कैसे निकाले (Withdraw Kaise Kare)



App के home page से withdraw पर click करे, यहाँ पर 2 तरीके मिलते है पहला upi और दूसरा bank 

UPI - तो upi से payment लेने के लिए इसपर click करे 
  1. Actual name - यहाँ अपना name enter करे
  2. E-mail id - अपना email id enter करे
  3. UPI Address - यहाँ upi का address enter करे
  4. Confirm upi address - एक बार और upi id लिखे 
  5. Set as primary -  upi से आगे भी paytment लेना चाहते है तो primary रहने दे
  6. Modify - अब modify पर click करदे
  7. Enter amount - अब कितना पैसा निकालना है वो enter करे
  8. Withdrawal - अब withdrawal पर click करना है. 
  9. Otp - इसके बाद otp आएगा उसे enter करे, अब आपका payment request send हो जाएगा, जोकि कुछ ही समय मे bank account मे आ जाएगा. 

Bank - अगर आपके पास google pay, phone pe, paytm upi नहीं है तो आप direct bank account add करके भी ले सकते है. 

  1. तो इसके लिए bank वाले option मे click here to add पर click करे
  2. Beneficiary name - यहाँ पर name लिखे 
  3. Account number - यहाँ bank account number लिखे
  4. IFSC - यहाँ bank का ifsc code number लिखे
  5. Set as primary - अगर आगे भी इसी method से payment लेना है तो primary मे yes select करे नहीं तो no रहने दे
  6. Add - अब add पर click करे
  7. Enter Amount - अब जितना भी withdraw करना है वो enter करे
  8. Otp - otp पर click करे फिर otp आएगा उसे enter कर submit पर click करे, इसके बाद आपका पैसा bank मे आ जाएगा. 

fastwin app se paise kaise nikale withdraw kaise kare




निष्कर्ष (Conclusion)


तो fastwin app से आप color predict कर अच्छे पैसे कमा सकते है साथ ही daily check in और अपने दोस्तों को join कर भी बढ़िया earning कर सकते है, तो इस app से double, triple, income तो कर सकते है, पर लालच मे आकर आप ज्यादा पैसा लगाकर ना खेले, क्यूंकी game मे हार, जीत दोनों लगा रहता है, और जब लोग हारने लगते है तो और पैसे लगाकर खेलने लग जाते है, तो ऐसा आप भूलकर भी ना करे, आप इससे बिना पैसे लगाए भी game खेल सकते है, जिसके लिए refer and earn करे और daily check in करे. और उसी पैसे को लगाकर खेले.


 ये भी पढे : 



 

तो दोस्तों आशा है आपको यह article fastwin app से पैसे कैसे कमाए के बारे मे जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे social media पर share जरूर करे, और इस app के बारे मे कोई सवाल हो तो comment करके जरूर पूछे. 

No comments