Instagram account private कैसे करे 2023 | How to make Instagram account private

Share:

Hello friends क्या आप instagram users है और अपने instagram account को private करना चाहते है या instagram private account कैसे बनाये के बारे में जानना चाहते है, तो इस post में हम आपको उसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे है, आपको पता होगा instagram एक social media app है जिसके जरिये हम अपने photos और videos को share कर सकते है, जिसे हमारे followers जो हमें follow करते है जैसे friends, family या other सभी हमारे photos और videos तो देख सकते है.


instagram account private kaise kare how to make instagram account private


साथ ही other कोई भी person देख सकता है जो आपको follow नहीं करता वो भी, तो ऐसे में आप चाहते है की आपके follower के अलावा और कोई आपकी photo और video ना देखे तो उसके लिए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट कर सकते है, जिसके बाद आप जो भी share करेंगे वो आपके friends ही देख पाएंगे, और जो आपके follower नहीं है वो सिर्फ आपका profile picture यानि dp ही देख पायेगा और वो भी small size में.



Instagram Private Account क्या है ? What is Instagram Private Account

जब आप instagram पर new account बनाते है तो वह पहले public होता है, यानि उस समय आप कोई भी चीज अपने account पर share करते है जैसे photo, video तो उसे आपके follower के अलावा कोई भी देख सकता है, लेकिन जब उस account को आप private करते है तो, उसके बाद आपके follower के अलावा और कोई other person जो आपको follow नहीं करता वो आपके द्वारा share किये गए किसी भी चीज को नहीं देख सकता. तो private account का मतलब यही है की आप अपने photos, videos को दूसरे लोगो से छुपा कर रखते है.


Instagram Account Private कब और क्यों करे | When and why Instagram Account Private

ये तो आप जान ही गए होंगे की जब आप अपने instagram account को private करते है उसके बाद आपके follower के अलावा कोई other person आपके photo videos को नहीं देख पता, तो अगर आपको लगता है की आपके photo video के साथ कोई गलत काम कर सकता है तब आप अपने account को private कर सकते है, इसके अलावा आप अपने share किये photo videos को सिर्फ अपने follower को ही दिखाना चाहते है तब private कर सकते है. इसके अलावा आप चाहते ही नहीं की आपकी personal चीजे कोई दूसरे लोग देख ना सके तो भी आप private कर सकते है.



लेकिन अगर आप कुछ ऐसा काम करते है जिससे आपको फायदा हो जैसे किसी भी चीज को promote कर रहे हो, या किसी business perpose बनाया है या आप एक blogger, youtuber या affiliate का काम करते है, और अपने account पर ऐसी चीजे रोज share करते है. इसके अलावा आप जोभी share करते है उसे कोई भी लोग आपको follow किये बिना ही देख सके, तब आपको अपने instagram account को private नहीं करना चाहिए.


Instagram Account Private कैसे करे | How to make Instagram account private

दोस्तों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना बहुत ही आसान है, जिसके लिए आपको 2, 3 step follow करने होंगे, तो चलिए आगे हम आपको इसके बारे में step by step बता रहे रहे है -

 Step - 1  तो सबसे पहले अपने mobile पर instagram app open करले.

 Step - 2  इसके बाद सबसे निचे left side में जो profile icon जिसमे profile photo होती है उसपर क्लिक करे.

 Step - 3  अब यहाँ पर सबसे ऊपर right side में 3 line होंगी उसपर क्लिक करे, 


Instagram par private account kaise kare



 Step - 4  फिर कुछ options निकल कर आएंगे जिसमे आपको निचे setting and privacy लिखा होगा उसपर क्लिक करे.

इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे करें



 Step - 5  अब यहाँ पर आपको थोड़ा नीचे आना है और Account Privacy पर क्लिक करना है. 


Instagram private account


 ये भी पढे : 

Instagram me bio me kya likhe: girl boy stylish name english, hindi

800+ इंस्टाग्राम स्टाइलिश नाम boy | इंस्टाग्राम स्टाइलिश नेम Girl | instagram name font style attitude


 Step - 5   अब अगले step में आपको private account लिखा होगा उसके side में enable और disable का option होगा, तो अभी यह disable होगा इसपर क्लिक करके enable करदे, 


Instagram par private account kaise kare


इस पर क्लिक करने के बाद एक और option आएगा जिसमे change to private लिखा होगा. तो वहाँ ok पर क्लिक करे, तो अब यह enable हो जायेगा जो की blue color में दिखाई देगा.



Instagram Private Account को Public कैसे करे

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट करने के बाद कभी भी उसे वापस public करना चाहे तो, उसी step को follow करते हुए, private account को enable किया है उसे disable करदे, फिर आपका account public हो जायेगा.


 ये भी पढ़े : 

● Instagram पर new account कैसे बनाये | instagram app download apk

● Whatsapp par apna last online chat seen dusro se kaise chupaye/hide kare

● Instagram Par Follower Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके

● Instagram Reels Video Download Kaise Kare [5 आसान तरीके]



तो firends इस तरह से आप अपने instagram account को private कर सकते है, instagram और technology की अन्य जानकारी के लिए हमारे blog को daily visit करते रहे. और इस post को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे.

Instagram Par Private Account Kaise Kare Video





No comments