एक समय था जब लोग अपने जमीन (खेत) की किसी भी तरह की जानकारी के लिए पटवारी के पास जाया करते थे. जिसमे उनका काफी समय बर्बाद होता था. लेकिन अब यह सब सुविधा online कर दिया गया है. जिसमे आप छत्तीसगढ़ का भू-नक्शा के साथ B-I खतौनी, P-II खसरा और plot के मालिक का नाम सहित अन्य जानकारी कुछ ही समय मे online mobile या computer की मदद से निकाल सकते है.
इसका बड़ा फायदा किसान को तो होगा ही साथ ही उन लोगो को भी होगा, जो किसी का जमीन खरीदना चाहते है. और उससे पहले उस प्लॉट की सारी information देखना चाहते हैं. हालांकि यह सब जानकारी ऋण पुस्तिका पर भी होती है, लेकिन online में आप और भी ऐसे जानकारी निकाल सकते है जो ऋण पुस्तक पर भी नही मिलेगी, इसके अलावा यह काम आप कही भी कभी भी कर सकते है. तो चलिए देखते है कैसे cg bhuiyan naksha khasra nikale.
छत्तीसगढ़ भुईयां (भू-अभिलेख) कार्यक्रम क्या है.
भुइयां chhattisgarh राज्य का भू - अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना है, और इसके 2 part है. एक भुइयां और दूसरा भू नक्शा. जिसमे भुइयां के अंतर्गत खसरा (P- II) और खतौनी (B-I) के अलावा अन्य जानकारी देखा जा सकता है. और दूसरा है भू-नक्शा इसमे किसी भी खसरे का नकल, नक्शा ( plot map) देखा जा सकता है.
Chhattisgarh Ka Bhoo-Naksha, Khasra, Khatauni Dekhne Ka Tarika
खसरा, खतौनी के लिए Step -
Step - 1 सबसे पहले आपको bhuiyan.cg.nic.in site पर जाना है, इसके लिए google पर search कर सकते है. या नीचे दिए हुए link पर कर सकते है.
Link :- https://bhuiyan.cg.nic.in/
Step - 2 अब site में right side तीन लाइन बनी होगी उसपर click करना है, फिर भूमि संबंधित जानकारी पर click करना है, इसके बाद खसरा विवरण पर क्लिक करे.
Step - 3 इस page में आपको plot अनुरूप कुछ details select करनी है -
- पहले अपने जिले को select करे, इसके लिए चुने पर क्लिक करें.
- इसके बाद तहसील कौन सा है वो select करे, एक जिले में एक से अधिक tehsil होते है इसलिए आपका गांव किस तहसील में आता है वो ध्यान में रखे.
- इसके बाद ग्राम वाले option में अपना गांव select करे.
Step - 4 इसके बाद जानकारी देखने के लिए आप खसरा वार चुने या फिर नाम वार. अगर खसरा वार देखना है तो आपको खसरा number याद होना चाहिए, अगर नही है तो अपने ऋण पुस्तक में देख सकते है. और नाम अनुसार देख रहे है तो plot किसके नाम पर है उसका नाम हिंदी में लिखना है. चलिए मैं दोनों तरीके बता रहा हूँ.
(1). खसरा वार
- पहले खसरा वार लिखा होगा उसके सामने एक छोटा सा गोल घेरा होगा उसपर क्लिक करें.
- अब नीचे खसरा क्रमांक दर्ज करे लिखा होगा तो यहाँ अपना खसरा number enter करे.
- अब देखे पर क्लिक करें.
इसके बाद plot की सामान्य जानकारी open हो जाएगी जिसमें khasra और khatauni के लिए अलग लिंक होगा.
(2). नाम वार
- इसके लिए नाम वार के सामने गोल घेरे को touch करे.
- अब नीचे खोजे के पहले वाले खाली जगह पर नाम हिंदी में लिखे, और खोजे पर क्लिक करे.
- इसके बाद नीचे मे नाम चयन करें में चुने पर क्लिक करके, नाम पर क्लिक करे, जिसमे उस नाम से मिलते जुलते और लोगो के नाम भी हो सकते है, जिसमे नाम के साथ खसरा क्रमांक भी लिखा होगा.
इसके बाद plot की सामान्य जानकारी खुल जाएगी
अपने खसरा number या नाम वार select करने के बाद आप जमीन (plot) की यहां सामान्य जानकारी देख पाएंगे. जैसे जमीन कितने hactare है, बसरा क्रमांक क्या है, खाते में धारित अन्य खसरे व रकबा (हेक्टेयर में) की जानकारी, धारणाधिकार, उड़ान खसरा, भू स्वामी का नाम, और फसल हेतु जानकारी का विवरण, जमीन के साथ जुड़ी हुई bank details भी मिल जाएगा.
यहां पर खतौनी b - 1, खसरा - p2 देखने के लिए लिंक दिया गया है. तो यहां खसरा और खतौनी वाले लाइन में 17 अंको का application number लिखा होगा. तो details देखने के लिए उस नम्बर पर क्लिक करें. उसके बाद pdf file में download या open करने का option आ जाएगा.
खसरा p2 खंड (फसल विवरण), खसरा p2 खंड 2 (पूर्व फसल विवरण), खतौनी और खसरा पी 2 के अलावा यहाँ पर अपने वर्तमान फसल और पूर्व फसल का विवरण भी pdf file मे देख और download कर सकते है, जिसका link उसी के नीचे मे होगा. तो इस तरह आप खसरा और खतौनी की सारी details देख सकते है. और prin out निकाल सकते है.
कौन लोग नही देख सकते खतौनी बी - 1 और खसरा - पी 2
Bhaiya.cg.nic.in पर वह लोग नही देख पाएंगे जिन्होंने डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा - p II और खतौनी b - I के लिए आवेदन नही किया है. यह features पहले site पर था. लेकिन अब यह details जोकि बिना digital signature किये देखने के लिए bhuiya के app download install करना होगा, जिसका process भी मैं नीचे बताने वाला हूं. तो जिन्होंने digital signature वाला process नही किया है. वह अपने पटवारी से मिलके यह काम करवा सकते है.
Digital Signature से Related सभी जानकारी के लिए यह pdf file को पढ़े -
छत्तीसगढ़ का भू-नक्शा कैसे देखे
Step - 1 Chhattisgarh का जमीन plot का नक्शा (map) देखने के लिए Bhunaksha.cg.nic.in की website पर जाना होगा. इसके लिए google पर search करे या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
Step - 2 यहां पर left side में तीन line दी हुई है उसपर click करे, इसके बाद प्लॉट का address भरकर map देखने का option खुल जायेगा -
- District - इसमे जिला सेलेक्ट करे.
- Tehsil - कौन सा तहसील है वो यहां से सेलेक्ट करे.
- RI - यहां से RI सेलेक्ट करे.
- Village - अब गांव कौन सा है वो select करे.
इसके बाद map open हो जायेगा, mobile में देख रहे है तो header में एक छोटा सा arrow का निशान होगा उसपर क्लिक करें. इसके बाद नक्शा आपके सामने होगा. नक्शे में अपना प्लाट देखने के लिए + icon को click कर zoom करते जाए. यहाँ पर सभी plot में खसरा number लिखा होगा, तो उसमें देखे की आपका खसरा नंबर कहा पर है. जहा पर वह नंबर होगा वही आपके जमीन का नक्शा होगा.
नक्शे में Plot Info कैसे देखे
खसरा नम्बर तो आपने ढूंढ ही लिया होगा लेकिन आप confirm करना चाहते है कि वही आपका जमीन है, या फिर किसी और का plot info देखना चाहते है. की वह किसके नाम पर है तो इसके लिए खसरा नंबर को touch करे, अब screen के side में जानकारी open हो जाएगी, जिसमे नाम, पिता का नाम, छेत्रफल हेक्टेयर में, और अन्य जानकारी देख सकते है.
जमीन का नक्शा कैसे download कैसे करे
जैसे ही आप अपने map मे लिखे हुए खसरा क्रमांक पर click करते है तो plot की कुछ जानकारी दिखाई देती है, तो उसी मे reports के नीचे खसरा नक्शा लिखा होगा उसपर क्लिक करके जमीन का नक्शा देख और download कर सकते है.
Bhuiyan App में कैसे देखे खसरा, खतौनी और नक्शा
Bhuiyan के website पर खसरा, खतौनी का पूरा विवरण देखने के लिए आपका b1 p2 के लिए digital signature का आवेदन भरना होगा, तभी आप site पर देख पाएंगे. लेकिन अगर बिना डिजिटल हस्ताक्षर form apply किये बिना भी bhuiyan के mobile app पर देख सकते है.
Step - 1 सबसे पहले google play store पर जाए और bhuiyan लिखकर Search करे, और download / install करे. सीधे download वाले page पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.
Link :- Bhuiyan app
Step - 2 अब bhuiyan app open करे. यहाँ app में main page पर खसरा पाँचसाला विवरण पर क्लिक करे.
यहां से 3 option मिलते है, पहला खसरा विवरण, दूसरा खतौनी विवरण, और तीसरा भू-नक्शा.
(1). खसरा विवरण - तो अपने जमीन की खसरा संबंधी जानकारी के लिए पहले खसरा विवरण पर क्लिक करें. यहां से तरीका बिल्कुल वेबसाइट जैसा ही है जो हमने ऊपर के step में बताए है.
- पहले अपना जिला चुने
- दूसरा तहसील चुने
- तीसरा ग्राम चुने
आगे 2 option मिलते है खसरा वार और नाम वार, तो नीचे खसरा नम्बर डाल सकते है, या फिर खसरा क्रमांक चुने वाले option से अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करे.
इसके बाद विवरण देखे पर क्लिक करे, फिर आपके खसरा संबंधी सभी जानकारी आ जायेगी. खसरा number याद नही तो नाम अनुसार देख सकते है.
(2). खतौनी विवरण - डैश्बोर्ड option से खतौनी विवरण पर क्लिक करे.
(2). खतौनी विवरण - डैश्बोर्ड option से खतौनी विवरण पर क्लिक करे.
- पहले अपना जिला चुने
- दूसरा तहसील select करे
- तीसरा ग्राम चुने
अब यहां से भी आपको तरीका वैसा ही होगा, जैसे खसरा वार या नाम वार देखने के लिए एक option select करना होगा. यहां पर खसरा वार पहले से select होगा. तो नीचे खसरा क्रमांक प्रविष्ट करें पर क्लिक कर khasra number enter करें, या फिर कृपया खसरा क्रमांक चुने वाले option से अपना खसरा नंबर select करें. इसके बाद विवरण देखें पर क्लिक करें, इस तरह खतौनी की संक्षिप्त जानकारी आ जाएगी.
(3). भू-नक्शा - डैश्बोर्ड option से भू-नक्शा पर क्लिक करें. आगे bhunaksha cg app download करने के लिए play store पर भेजा जाएगा. तो यहां से install कर और open करें.
तो app में नक्शा देखने का तरीका भी same website जैसा ही होगा. जिसमें पहले ऊपर से बाएं तरफ तीन line पर क्लिक करें, अब जिला, तहसील, RI, और ग्राम select करें. इसके बाद अपनी जमीन का नक्शा देख पाएंगे. यहां से खसरा नंबर पर क्लिक कर plot report पर क्लिक करके आगे नक्शा को डाउनलोड करके भी रख सकते है.
ये भी पढ़े :
1.Voter id card online कैसे बनाये mobile से | वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
2.Mobile से check करे आपका aadhaar card bank से link है या नही 3 methods
4.Pradhan mantri ujjwala yojana form online apply 2022 | उज्ज्वला योजना फ्री गैस कैसे मिलेगा
ये भी पढ़े :
1.Voter id card online कैसे बनाये mobile से | वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
2.Mobile से check करे आपका aadhaar card bank से link है या नही 3 methods
4.Pradhan mantri ujjwala yojana form online apply 2022 | उज्ज्वला योजना फ्री गैस कैसे मिलेगा
To friends cg bhuiyan naksha khasra khatauni dekhen tarika aapko kaisa laga. hame comment karke jarur bataye. is process me kahi koi problem aati hai to bhi comment karke puch sakte hai.
No comments