Internet के जरिए आप शादी के लिए लड़की या लड़का देख रहे है तो आज का यह post आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे की shaadi com क्या है, shaadi.com profile कैसे बनाये. और अपनी पसंद के अनुसार marriage के लिए लड़की या लड़का कैसे search करे.
वैसे तो internet पर आज बहुत सी website मौजूद है जैसे shaadi com , bharatmatrimony.com, jeevansaathi.com, simplymarry.com, chennaimatrimony.com, तो इनमे से सबसे पुरानी और सबसे popular site है शादी.कॉम जो india ही नहीं इसके बाहर भी famous है.
shaadi com क्या है ? What is shaadi.com
दोस्तों जैसा की आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे की इसपर shaadi से related serivce मिलती है. shaadi. com एक matrimonial website है. जिसकी सुरुवात 1996 से की गयी थी, यह india की सबसे popular और पुरानी matrimonial website है, जिसके million में users है. यहाँ पर मुख्य रूप से शादी के लिए profile बनाकर लड़की या लड़का search कर ढूंढ सकते है, और दोनों तरफ से पसंद आने पर शादी भी कर सकते है,
एक तरह से कह सकते है की आप अपने लिए या अपने किसी family member के लिए online लड़का या लड़की शादी के लिए ढूंढ सकते है. आप india के किसी भी जगह से हो यहाँ पर सभी state के लिए लड़की लड़का मिल जायेंगे, साथ ही अपने नजदीकी location या थोड़ी में देखना चाहते है तो वो मिल जायँगे. क्यूंकि अब online भी इन सभी चीजों पर लोग ज्यादा active हो रहे है, तो अब marriage website और app की popularity भी बढ़ रही है.
Shaadi com पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें | shaadi.com create new account
Step - 1 सबसे पहल अपने mobile में कोई भी internet browser open करले. और browser के search bar में type करे shaadi.com और सर्च करे. इसके बाद search result में shaadi. com की site आएगी उसपर click करे. या फिर निचे दिए हुए link पर click करे.
Website :- https://www.shaadi.com/
Step - 3 Let's set up your account, while we find matches for you - तो यहां पर आपको कुछ इस तरह से भरना होगा.
- Enter your email id - इसमें अपना कोई भी ईमेल आईडी एंटर करे जैसे gmail.
- Create a password - paasword में आप 4 से 20 character use कर बिना space किये बनाये जैसे - Mtk40# पासवर्ड ऐसा बनाय जो आपको हमेशा याद रहे.
- Create profile for - आप किसके लिए यह प्रोफाइल बना रहे हैं वह select करें. खुद के लिए है तो self को चुने.
- अब निचे से boy है तो male पर click करे और girl के लिए female. यहाँ पर other के लिए भी कुछ option दिए गए है.
- Next पर क्लिक करे.
Step - 4 Great now some basic details - अब यहाँ पर अपनी कुछ सामान्य जानकारी भरनीहै.
● Your Name
First name - इसमें अपना नाम लिखे
Last name - इसमें अपना lastname / surname लिखे.
● His date of birth - यहाँ से अपनी जन्म की तारीख, महीना, और वर्ष select करे.
● Religion - अपना धर्म select करे जैसे hindu, muslim, Christian, sikh, jain etc.
● Mother tongue - इसमें अपनी मातृभाषा select करे जो आप बोलते है. जैसे hindi, english, urdu, punjabi, tamil.
● Where does he live? - आप कौन सी country/desh में रहते है वो select करे india से है तो इसमें पहले से सेलेक्ट होगा. तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं.
Step - 5 तो यहाँ पर अपनी कुछ और details enter करनी है. इसमें जो red color में *star है उन्हें आपको भरना अनिवार्य है.
● You live in -
Select state - अपना राज्य select करे.
Select city - इसमें सिटी / जिला चुने.
● Your martial status - अपने विवाह की स्थिति चुने नयी शादी है तो never married को select करे. इसके अलावा कुछ और option भी है जैसे - divorced, widowed, awaiting divorce.
● Your community - यहाँ से अपनी community करे community को हिंदी में जाती, समुदाय, बिरादरी के नाम से भी जाना जाता है. इस आप्शन में भारत की बहुत सारी community दी गई है जैसे अग्रवाल, राजपूत, ब्रह्मिन, जाट, ठाकुर, यादव, साहू. Etc अगर इसमें आपका community से related कोई भी जानकारी नहीं है तो आप SC,ST,OBC भी select कर सकते है.
● Sub Community - सब कम्युनिटी है तो यहाँ लिख सकते है नहीं तो छोड़ दे.
[ ] Not particular about my partners community (cast no bar) - partner की कम्युनिटी / कास्ट को आप अपने हिसाब से tick या untick कर सकते है.
Step - 6 Just a few more steps! please add your education & career details
- Your education level - आप कहा तक पढ़े है वो सेलेक्ट करे.
- Your education field - अपनी एजुकेशन फील्ड चुने जैसे - arts , commerce, science, engineering etc.
- Colleges you attended - आप जिस college / school से पढाई किये है उसका नाम यहाँ डाल सकते है. या फिर छोड़ भी सकते है.
Specify highest degree college - highest degree college का नाम लिख सकते है. या छोड़ दे.
Specify another college name- अलग अलग college से पढाई किये है तो उसका नाम भी चाहे तो डाल सकते है.
- You work with - आप कही काम काम करते है select करे. या नहीं करते तो not working को सेलेक्ट करे. या छोड़ भी सकते है.
As - आप जो भी वर्क करते है उसका नाम यहाँ से select कर सकते है.
- Your annual income - आपकी वार्षिक / सालाना आय कितना है यहाँ से सेलेक्ट करे. या इनमे से नहीं है तो not applicable को सेलेक्ट कर सकते है.
- अब Continue पर क्लिक करे.
Step - 7 Add your lifestyle details and we are almost done
- What's you diet - apna diet select करे जैसे veg , nonveg या other.
- Do you smoke - क्या आप धूम्रपान करते है yes , no , में से चुने.
- Drink - drink करते है या नहीं वो चुने.
- Your height - आपकी लम्बाई कितनी है वो चुने.
- Body type - आपका सरीर कैसा है वो सेलेक्ट करे जैसे slim, heavy, या average etc. या फिर इसे छोड़ भी सकते है.
- Skin tone - आपका स्किन कैसा है वो चुन सकते है जैसे very fair (अधिक गोरा) , fair (गोरा) , या wheatish , dark या फिर नहीं भरना चाहते तो छोड़ दे.
- Your mobile number - Country code के निचे अपना मोबाइल नंबर डाले.
- Continue पर क्लिक करे.
Step - 8 One last thing ( describe yourself in a few words )
● About yourself - यहाँ पर कुछ शब्द अपने बारे में लिखना है जैसे आपकी पसन्द नापसंद, आप किस टाइप के व्यक्ति है. और आपको कैसा जीवनसाथी चाहिए etc.
● Any disability? - आपमें कोई कोई सारीरिक अपंगता है तो select कर सकते है. नहीं तो छोड़ दे.
● अब create profile पर क्लिक करे.
Congrats! your profile has been created upload photo and get better matches.
अब आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो चुकी है बस आपको यहां पर अपनी photo upload करनी है. जिसके लिए यहाँ पर आप upload from mobile या facebook के option से कर सकते है.
Step - 9
● Please share some details about your family - यहाँ पर आप अपने परिवार से संबंधित कुछ जानकारी देना चाहे तो दे सकते है नहीं तो arrow --> के निशान पर क्लिक करे.
● Verify mobile - इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp code आएगा उसे enter कर अपने mo. no. को वेरीफाई करे. इसे आप बाद में भी कर सकते है.
● Tell us what you are looking for in a life partner - जो भी आप लड़की या लड़का ढूंढ रहे है उसकी कुछ details यहाँ set कर सकते है. जैसे - उम्र, कद, विवाह स्थिति, धर्म, जाती, और भाषा इसके बाद save and continue पर click करे.
● इसके बाद कुछ लोगो की profile show होगी जिसमे अगर आपको कोई पसन्द आता है तो उसकी profile पर click कर ok connect पर क्लिक करे या फिर skip पर क्लिक करे.
तो अब आपका shaadi.com की profile पूरा complete हो चूका है. अपनी प्रोफाइल में कुछ और जानकारी add करनी हो या सुधार करना हो तो setting में जाकर कर सकते है.
Shaadi.com Par Account Kaise Banate Hain Video
जरूरी जानकारी
- शादी. कॉम पर आप अपने हिसाब से लड़की या लड़के का profile check कर उनके बारे में details देख सकते है. लेकिन उनसे contact करना हो तो आपको shadi . Com का premium plan लेना होगा. इसमें आपको महीने के अनुसार पैसे देने होंगे.
- Website पर search वाले option से आप कैसा life partner चाहते है उसकी details भरकर search कर सकते है.
- Saadi com को आप मोबाइल app के जरिये भी इस्तेमाल कर सकते है. जिसे इसके site या play store से install कर सकते है.
- शादी के लिए लड़का या लड़की पसंद आने पर उसके बारे में सभी जानकारी जैसे वो क्या करते है, उनकी family है या नहीं, और जहा पे रहता है वहां कब से रह रहे है, इसके अलावा जितना हो सके पूरी जानकारी मांगे उसके बाद ही, शादी के लिए final करे.
- आज कल ऐसी website पर ऐसे भी लोग है जो fake profile बनाकर shadi के नाम पर fraud कर रहे है, तो आप सभी पूरी details जाने बिना कोई भी चीज करने को कहे जिससे आपको नुकसान हो सकता है वो चीजे न करे,
ये भी पढे :-
1. अपनी सही उम्र(age) कैसे निकाले साल,महीना,दिन - online age calculater से best method
2. Whatsapp Par New ID Ya Account Kaise Banaye Whatsapp Download Kaise Kare
3. Voter id card online कैसे बनाये mobile से | वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
तो friends इस पोस्ट में आपने जाना की shaadi.com पर id/account कैसे बनाया जाता है. अगर आपका कोई और सवाल है तो हमें comment करके पूछ सकते है. और इस पोस्ट को Facebook, Twitter, Whatsapp पर जरूर share करे.
Tags:
फ्री शादी कॉम
shaadi com रजिस्ट्रेशन
shadi.com profile
शादी कॉम रजिस्ट्रेशन फीस
my shaadi profile
how to share shaadi.com profile on whatsapp
how to share shaadi.com profile link
shaadi com क्या है
Shaadi com पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
शादी डॉट कॉम डाउनलोड
Create profile PE click krne par bhi submit ni ho ra hai
ReplyDeleteAapne koi chij miss kardi hogi sabhi chije bharo, jab koi chij bharne ke liye chhut jata hai to waha upar me bata deta hai, aap wo notice nahi kiya hoga.
Delete