Reliance jio 4G फोन के all features क्या है और क्या नहीं की पूरी जानकारी हिन्दी मे

Share:
जैसा की आप जानते है reliance के chairman mukesh ambani ने india में जिओ 4G service launch करके तहलका मचा चुके हैं. जिसमें लोगों को other network से काफी सस्ते price में internet,calling, और SMS की सुविधा provide किया जा रहा था. जोकी अभी भी बाकी service से थोड़ा कम ही है, हालकी अभी recharge के price पहले की तुलना मे काफी बढ़ा दिया गया है.


सुरुवात मे Reliance Jio ने बहुत ही कम समय में करोड़ों से भी ज्यादा कस्टमर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है. अभी भी उनके पास सबसे ज्यादा customers है. 4g mobile मे screentouch वाले smartphones तो बहुत है पर keypad मे पहली बार jio ने ही launch किया था. और काफी popular भी हुआ. 


Reliance jio 4G फोन के all features क्या होंगे और क्या नहीं की पूरी जानकारी हिन्दी मे


जियो के इस keypad mobile phone मे बहुत सारे features दिए गए है. जोकी एक smartphon मे देखने को मिलते है, इसलिए इसे keypad 4g smartphone भी कहा जा सकता है. वैसे तो अब इसे लॉन्च किए हुए काफी समय हो चुके है पर अब भी इसे लोग खरीद रहे है, वो इसलिए क्यूंकी screentouch वाले mobile को हर जगह use करना possible नहीं होता, जबकि button वाले को आसानी से use कर सकते है. इसके अलावा जिन लोगों को touch mobile चलाना नहीं आता जैसे कम पढ़े लिखे उनके लिए भी यह अच्छा mobile है. साथ जिनका budget नहीं है महंगे mobile लेने का तो वह इससे भी काम चला सकते है. 

तो हम यहां पर बात कर रहे हैं jio 4G phone ke features ke bare me इसकी खास बात यह है कि यह phone एक keypad 4g smartphone है जिसकी कीमत भी काफी सस्ता है, वैसे तो इस phone की कीमत पहले 1500 रुपये रखी गयी थी, बाद मे इसे offer मे और भी कम कर दिया गया था. फिलहाल इसकी कीमत थोड़ी बढ़ा दी गयी है.

Jio 4G फोन मे क्या-क्या features है


jio 4G phone features specifications details:-


  • Screen size  - 2.40 inch
  • Resolution    - 240×320
  • Processer    - 1.2GHz dual core
  • Storage       - 4G internal 
  • Expandable storage - 128GB micro sd card 
  • RAM  -  512MB 
  • Back camera - 2 megapixel
  • Front camera - 0.3 megapixel
  • Operating system - KAI os 
  • Battery capacity - 2000 MAH 
  • Color - black

Jio 4G features details 

  • Removable battery - yes 
  • Gps - yes 
  • Bluetooth - yes v4.10
  • NFC  - yes 
  • Headphones - yes 
  • FM  - yes 
  • Number of sim - 1
  • Sim type - nano -sim(GSM)
  • 4G LTE - yes 
  • WiFi - yes 
  • USB - v2.0

इसके साथ आपको इसमें फोन बुक/ मैसेजिंग /कॉल रिकॉर्ड /वीडियो रिकॉर्डिंग /ऑडियो प्लेयर /गेम्स इत्यादि मिलेंगे.

जिओ 4जी फोन के अन्य फीचर्स :-


 1  जियो 4जी phone में jio cenema, jio Tv, jio music पहले से pre loaded install होंगे. साथ ही इस फोन की speaker दूसरे device से कहीं ज्यादा powerful है. jio phone में आप whatsapp, facebook और youtube भी चला पाएंगे.

 2   इस फोन में online payment  E-payment के लिए NFC की  सुविधा भी available होगी. जिसके माध्यम से आप अपने बैंक account को जोड़कर payment कर सकते है.

 3   Jio 4G feature fone में आप जो भी live TV, songs, images play करेंगे. उसे आप अपने USB supported TV पर भी देख पाएंगे उसके लिए आपको एक केबल की जरुरत पड़ेगी.

 4  वैसे तो यह एक keypad वाला mobile है लेकिन इसे अन्य फोन से अलग ही बनाया गया है. इसमें आप voice command के जरिए कुछ भी search कर सकते हैं. बिल्कुल Android फोन की तरह इसके साथ इसमें 22 भारतीय भाषाएँ भी सपोर्ट करेंगे.

क्या - क्या सुविधा नहीं मिलेंगी :-

  • Touchscreen - no 
  • Hotspot - no
  • USB OTG - no 
  • Flash - no 
  • Infrared - no 
  • 3g/2g - no 
  • Temperature sensor - no 
 1  रिलायंस जियो 4जी फोन KAI operating system पर चलने वाला फोन है. जिसमें आप Android apps games इसमें use नहीं कर सकते. लेकिन popular social service जैसे WhatsApp, facebook use कर सकते है.

 2  जियो फोन में dual SIM की सुविधा भी नहीं है. इसमें आप एक SIM कार्ड ही चला सकते हैं. और वह भी केवल जिओ का.

 3   Jio feature phone में  bluetooth, WiFi तो है लेकिन hotspot नहीं है. यानि आप दूसरे phone से jio phone में wifi hotspot से internet चला तो सकते है, लेकिन jio phone से other device में internet नहीं चला सकते.

जियो फोन की कीमत कितनी है (jio phone keypad price)

Jio phone जब आया था तो इसकी कीमत 1500 रुपये था, समय-समय पर या किसी fastival में इसका price काफी कम कर दिया जाता है. फ़िलहाल इसकी कीमत 1600 से 1800 रुपये तक है.



 ये भी पढ़े : 

1.जिओ के रिचार्ज प्लान मे हुए बदलाव यहाँ देखे पूरी लिस्ट jio ke recharge plan hue change dekhe puri list

2.Jio tv app download कैसे करे ? जिओ टीवी पर फ्री tv channels कैसे देखे

3.Jio sim/number पर free caller tune set kaise kare | जीओ ट्यून कैसे सेट करे

4.kaise pata kare jio ka sim prepaid hai ya postpaid in webtohindi

5.My jio app se jio sim card/number recharge kaise kare| myjio app ke benifits

To friends yaha aapne jana jio keypad phone ke bare me jisme hamne bataya ki iske features kya kya hai aur kya kya nahi hai, jio phone price bhi hamne mention kar diya hai halaki market aur online price thoda kam jyada ho sakta hai


No comments