Chat gpt क्या है | चैट जीपीटी से article लिखकर पैसे कैसे कमाए

Share:

 दोस्तों आज कल आपने chat gpt के बारे मे बहुत कुछ सुन रहे होंगे. बोल तो यह भी रहे है की यह google से भी smart है. और इससे आने वाले समय मे काफी लोगों की नौकरी भी जा सकती है. short मे समझे तो यह tool आदमी के technical work को आसान बना देता है, जिसके लिए वह पैसे खर्च करता है. साथ ही आपके किसी भी तरह के questions के answer बहुत ही सटीक और कुछ ही समय मे दे देता है. 



तो चलिए इसके बारे मे details से जानते है की chat gpt kya hai aur kaam kaise karta hai, और चैट जीपीटी लॉगिन करके कैसे उपयोग करना है. साथ ही chat gpt से paise kaise kamaye


Chat gpt क्या है  चैट जीपीटी से article लिखकर पैसे कैसे कमाए

 


Chat GPT क्या है in Hindi

चैट जीपीटी (ChatGPT) एक big language model है, जो Open AI द्वारा बनाया गया है। यह GPT-3.5 की आधार पर तैयार किया गया है. जो एक बहुत बड़े database पर trained है। यह model english language के साथ-साथ अन्य कई भाषाओं में भी काम कर सकता है। 

चैट जीपीटी का उद्देश्य बोधगम्य भाषा समझ (comprehensible language comprehension), संवाद निर्माण (dialogue construction), और समस्या के समाधान के लिए मदद करना है। इसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है, जैसे news, message, business, health और science.


Chat gpt full form

चैट जीपीटी का फूल फॉर्म इस तरह से है "Chat Generative Pre-trained Transformer" जिसे हिन्दी मे "उत्पादक पूर्व प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर" भी कह सकते है, 



Chat GPT काम कैसे करता है


Chat GPT एक artifical Intelligence (AI) मॉडल है जो आपके question और answer के dialogue को समझता है। यह model आपकी संवाद(dialogue) संक्षिप्त(short) करता है, और उसमें से सबसे suitable answers का चयन करता है। चैट जीपीटी एक डायलॉग सिस्टम है, जो संवाद में शामिल होने वाले सभी शब्दों को समझता है, और उसके उत्तर और प्रस्तावों को संगठित करता है।


चैट जीपीटी के उपयोग (Uses of Chat GPT)

चैट जीपीटी का उपयोग आपकी जानकारी को विस्तृत करने, विशेषज्ञों द्वारा दी जाने वाली सलाह देने, उत्तरों की खोज करने और अन्य सेवाओं के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, चैट जीपीटी को स्वास्थ्य विषयों, सामाजिक मुद्दों, और समाचार से जुड़े मुद्दों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।


Chat GPT Functions


  • संवाद अनुवाद: इसे उपयोग करके आप विभिन्न भाषाओं के बीच संवाद कर सकते हैं।
चैट जीपीटी आपके संवाद को समझता है और आपके सवालों के जवाब देता है, लेकिन इसके अलावा यह अन्य काम भी करता है। चैट जीपीटी को आधार बनाकर अन्य AI समाधानों का विकास किया जाता है। कुछ उपयोगी उदाहरण निम्नलिखित हैं:

  1. मशीन अनुवाद - चैट जीपीटी का उपयोग मशीन अनुवाद(machine translation) के लिए किया जा सकता है। यह उपयोगकर्ताओं को अन्य भाषाओं में संवाद करने में मदद करता है।
  2. विशेषज्ञ सलाह - चैट जीपीटी का उपयोग विशेषज्ञों द्वारा सलाह देने के लिए किया जाता है। इस तरह के app users को विभिन्न विषयों पर सलाह देते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य, वित्त, कैरियर, और अधिक।
  3. संवाद संशोधन - चैट जीपीटी का उपयोग संवाद संशोधन के लिए किया जाता है। इस तरह के एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं के संवाद को विश्लेषण करते हैं और उनके संवाद का अधिक संवेदनशील होने के लिए सुझाव देते हैं।
  4. General knowledge - Chat gpt आपके सवालों का जवाब देने के लिए सामान्य ज्ञान भी प्रदान करता है। यह internet से data को खोजता है, और उसे आपको उत्तर के रूप में प्रस्तुत करता है।
  5. आईओटी समाधान - चैट जीपीटी का उपयोग आईओटी (internet of things) समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है। यह आपको समस्याओं के निवारण के लिए संदर्भ और जानकारी प्रदान कर सकता है।
  6. संवाद संचालन (communication operation) - चैट जीपीटी का उपयोग संवाद संचालन के लिए भी किया जाता है। इस तरह के एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं के संवाद को अपने आप संचालित कर सकते हैं, जैसे कि बुकिंग सिस्टम और टिकट बुकिंग सिस्टम।
  7. अंतरराष्ट्रीय संवाद (international dialogue) - चैट जीपीटी का उपयोग अंतरराष्ट्रीय संवाद के लिए भी किया जाता है। इसका उपयोग किसी भी देश के भाषा में संवाद करने के लिए किया जा सकता है।


Chat GPT के कार्य - 


व्यवसायों के लिए सेवाएं (Services for Businesses) - चैट जीपीटी व्यवसायों के लिए एक सेवा है, जो उन्हें उनके ग्राहकों के साथ संवाद करने में मदद कर सकती है। यह एक संचार का माध्यम है, जो उन्हें उनकी सेवाओं और उत्पादों को प्रमोट करने में मदद कर सकता है।

सहायता डेस्क (Help Desk) - चैट जीपीटी का उपयोग help desk functions के लिए किया जाता है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी होता है, जो उनके प्रश्नों या समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे होते हैं।

अध्ययन (Study) - Chat gpt अध्ययन के उद्देश्य से भी उपयोगी होता है। इसे शिक्षा विभाग द्वारा उपयोग किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों का समाधान मिल सके।

व्यक्तिगत सहायता (Personal Help) - यह व्यक्तिगत सहायता के लिए भी उपयोगी होता है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी होता है, जो व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे होते है. 

सेवाएं के लिए अनुरोध विवरण (Service Request Details) - चैट जीपीटी विभिन्न सेवाओं के लिए अनुरोध विवरण प्रदान करने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक उत्पाद खरीदना चाहते हैं और आपके पास उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो चैट जीपीटी आपके सभी प्रश्नों का समाधान कर सकता है।

स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services) - यह स्वास्थ्य सेवाओं में भी उपयोगी हो सकता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति किसी बीमारी के संबंध में जानकारी चाहता है, तो वह chat gpt का उपयोग करके अपने प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर सकता है।

मनोरंजन (Entertainment) - यह आपके मनोरंजन के लिए भी उपयोगी हो सकता है। यह आपको उपलब्ध विकल्पों के बारे में सलाह दे सकता है जैसे कि films, tv shows, video games आदि।


इन सभी उपयोगों के अलावा, चैट जीपीटी को बहुत से अन्य क्षेत्रों में भी उपयोग किया जा सकता है।


 चैट जीपीटी लॉगिन कैसे करे (how to login chat gpt)

  1. Search website - तो सबसे पहले आपको chat gpt लिखकर search करना है, उसके बाद search मे chat gpt website आ जाएगा, जोकि openai.com के नाम से होगा, तो इसपर क्लिक कर लेना है.  
  2. Click try chat gpt - website पर आने के बाद आपको try chat gpt लिखा होगा उसपर क्लिक करना है. 
  3. Choose Log in / Sign up - तो यहाँ पर chat gpt account बनाने के sign up पर click करना है, 
  4. तो यहाँ पर अपना email id और phone number verify करके भी account बना सकते है. 
  5. या फिर नीचे मे 2 option दिए होंगे तो उसमे अपने gmail या microsoft account से login कर सकते है.
  6. एक बार account बन जाने के बाद आपको उसी browser login करना है, जिसमे account बनाए है. इससे आपको बार-बार id password डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.   


Chat GPT कैसे Use करें

  1. Send A Message - तो इसे use करना बहुत ही आसान है नीचे मे की तरफ आपको send a message लिखा हुआ मिलेगा. इसपर कुछ भी type करना है, जो आपको जानना है, 
  2. Enter / ok - और type करने के बाद enter या ok दबाना है, आप इसे mobile पर भी use कर सकते है.
  3. इसके बाद chat gpt आपके सवालों के जवाब देता जाएगा, अगर जवाब देते समय यह रुक जाए, तो आप continue या more लिखकर enter press करेंगे, तो वह फिर से और answer देने लगेगा. 
  4. आप एक ही सवाल के अलग-अलग जवाब भी इससे जान सकते है, जैसे आपने पहले search किया india मे कितने राज्य है.  
  5. इसके बाद आप पुछ सकते है राजस्थान मे कितने जिले है. तो एक जवाब आने के बाद आप उसी जगह send a message मे दूसरा सवाल लिखकर पूछ सकते है. 
  6. और उसी तरह आप कई सवालों के जवाब उसी जगह जान सकते है. 
  7. Chat gpt मे आप जोभी search करते है वह left side मे title नाम लिखा रहेगा, तो आप कभी भी उस title name पर click करके अपना search किया हुआ पूरा article देख सकते है. 


chat gpt use kaise kare in hindi

chat gpt se article kaise likhe in hindi




यह भी पढे :




चैट जीपीटी से आर्टिकल कैसे लिखे (Chat gpt se paise kaise kamaye)


आप chat gpt से सवालों के जवाब ढूंढ सकते है, आप उससे notes लिखवा सकते है, या उससे किसी भी चीज के बारे मे पूछ सकते है, यह सब काम चैट जीपीटी कर सकता है, तो इसी चीज का इस्तेमाल करके आप इससे पैसे भी कमा सकते है, बस थोड़ा सा दिमाग लगाना है, और इससे article generate करके अपने blog website पर डालकर अच्छे पैसे कमा सकते है. 

तो इससे article कैसे लिखना है इसके लिए नीचे दिए हुए जानकारी को पूरा पढे - 

(1) विषय का चयन करें - सबसे पहले अपने लेख के विषय का चयन करें। यदि आप उन विषयों पर लिखना चाहते हैं जिनमें आप विशेषज्ञ हैं, तो वह अच्छा होगा। अगर आपको लेख लिखते समय ज्ञान की आवश्यकता होती है, तो चैट जीपीटी आपकी मदद कर सकता है।

(2) विवरण और तथ्यों को जमा करें - अपने लेख के लिए विवरण और तथ्यों को जमा करें। इस उद्देश्य के लिए, आप विभिन्न स्रोतों जैसे कि आँकड़े, रिसर्च पेपर्स, और अन्य संबंधित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। चैट जीपीटी आपके लिए संबंधित जानकारी भी प्रदान कर सकता है।

(3) आरंभ के लिए पैराग्राफ लिखें - अपने लेख के आरंभ के लिए एक पैराग्राफ लिखें। इसमें आप अपने विषय को समझाएं और आपके पाठकों को अपने लेख के बारे में संक्षिप्त रूप से बताएं।

(4) आपकी लेख की ढांचा तैयार करें - आपके article के आरंभ के बाद, आप अपने लेख की ढांचा तैयार करें। यह आपके लेख की संरचना और विवरणों के व्यवस्थित रूप से व्यवस्थित करने में मदद करेगा। आप शीर्षक, अनुच्छेद, अनुवाद, उदाहरण, और संबंधित जानकारी जैसी अन्य धार्मिक अंशों को जोड़ सकते हैं।

(5) लेख के मुख्य भाग को लिखें - अपने लेख के मुख्य भाग को लिखें। इसमें आप विस्तार से अपने विषय के बारे में जानकारी और विस्तृत विश्लेषण दें।

(6) संबंधित जानकारी जोड़ें - अपने लेख में संबंधित जानकारी, उदाहरण, और संदर्भ शामिल करें। यह आपके पाठकों को आपकी जानकारी की गुणवत्ता और विश्वास को बढ़ाता है। चैट जीपीटी आपको संबंधित जानकारी के बारे में सुझाव दे सकता है।

(7) संक्षेप में लेख को समाप्त करें - आपके लेख को संक्षेप में समाप्त करें और अपने पाठकों को आपके लेख से संबंधित किसी और संबंधित जानकारी या संबंधित संदर्भों के बारे में सुझाव दें।

चैट gpt के साथ, आप अपने लेख के लिए संग्रहीत उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं। इसे अपने लेख में शामिल करके आप एक अधिक प्रभावी और उपयोगी लेख बना सकते हैं।


(8) लेख को संपादित करें - अपने लेख को संपादित करें और जाँचें कि आपने समस्याओं को दूर कर लिया है और अपने पाठकों को एक स्पष्ट, समझदार लेख प्रदान किया है।

(9) अपने लेख को प्रकाशित करें - अंत में, अपने लेख को प्रकाशित करें और इसे अपने संबंधित वेबसाइट, ब्लॉग, या सोशल मीडिया खातों पर साझा करें।

इस प्रकार आप चैट जीपीटी के साथ अपने blog के लिए article लिख सकते हैं और अपने पाठकों को एक उपयोगी, समझदार और विस्तृत लेख प्रदान कर सकते हैं।



Chat GPT से article लिखने से पहले इन बातों का ध्यान रखे - 

  • Chat gpt से आप हजारों word के article तो लिख सकते है पर इसके free version मे कुछ limitation भी है. 
  • इसमे 2021 तक का ही data है, यानि अभी के बारे मे पूछेंगे तो यह नहीं बता पाएगा. 
  • जवाब देते समय यह कुछ mistakes भी करता है, तो उन्हे ढूंढ कर आपको सही भी करना है, इसलिए पूरा पढ़ने के बाद ही publish करे. 
  • Article लिखते समय यह बीच मे रुक भी जाता है, तो ऐसे मे आप continue लिखकर search करे, तो इससे वह फिर से लिखना start कर देगा. 
  • वैसे internet से ही data लेता है इसलिए कुछ words copy paste भी हो सकता है, इसलिए article publish करने से पहले उसे plagiarism checker की website से जरूर चेक करले. 
  • और जो copy word हो उसे हटाकर अपने शब्द लिखे और publish करे.


Chat GPT  Ke Baare Me Video Dekhe 
  




चैट जीपीटी से article लिखकर paise कैसे कमाए


तो ऊपर मे हमने chat gpt से article लिखने का तरीका बता दिया है, आप किसी भी topic पर चैट जीपीटी से आर्टिकल लिखवा सकते है, और उस article को अपने blog website पर publish करके, google adsense का विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते है, तो अगर आपके पास पहले से blog है तो आपका काम आसान हो जाएगा, और नहीं है यानि आप नए है, तो blog कैसे बनाना है इसके बारे मे हमने article लिखा है उसे आप पढ़ सकते है. जिसका link आपको नीचे मिल जाएगा. 


 यह भी पढे : 




Chat gpt से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?


Chat gpt आपके लिए काम करता है आप जैसा article बोलोगे वैसा वह लिख कर दे देगा, बाकी आपको रिसर्च करना है, की आपको किस चीज मे interest है, तो आप उसी topic पर लिखे. इससे आप ज्यादा समय तक काम कर पाएंगे. बाकी आपके article पर जीतने अधिक views आएंगे, उतने ही ज्यादा ad पर click भी आएंगे, और उसी से आपकी income होगी. 

मै अपने blog के अनुसार बताऊ तो मेरा एक tech niche पर हिन्दी blog है जिसपर, 1000 views आने पर $1 dollar बन जाता है, उस हिसाब से अगर आप एक दिन मे 4 से 5 हजार का traffic ला लेते है, तो आपके daily $5 dollar तक बन जाएंगे यानि की indian rupee मे 400 के करीब. यह तो बहुत कम है अगर आप अच्छे तरीके से search engine friendly और ज्यादा word के article daily लिखते है. तो आपके views बढ़ते जाएंगे. 

और एक समय मे आपके पास 10, 20 हजार का per day views आने लगेंगे तब आप दिन का 1500 - 2000 तक भी कमाने लग जाएंगे. तो कहने का मतलब यही है की आपके blog पर जितना अधिक views आएगा उतना ही अधिक income भी होगी, चाहे तो आप per day $100 भी कमा सकते है, और लाखों रुपये भी, और इतना कमाई बहुत लोग कमा भी रहे है. यानि यहाँ पर earning की कोई limit नहीं है, आप जितना चाहे उतना कमा सकते है.    


आप अपने blog website से google adsense से तो कमाई करेंगे ही, इसके अलावा sponser ship से भी कमा सकते है, यह आपको तब मिलेगा जब आपका blog popular हो जाएगा और अच्छा traffic आने लगेगा, sponser ship मे कोई company या product service या अन्य website का owner आपसे contact करेगा, और वह अपनी चीज का promot आपके blog के through करना चाहेगा, जिसके बदले आपको पैसे दिए जाएंगे. यह पैसे आपके blog के traffic पर depend करेगा.  


FAQ : 


1. Chat gpt क्या है और काम कैसे करता है?
Ans - Chat GPT एक artifical Intelligence (AI) मॉडल है, जो आपके question और answer के dialogue को समझता है। और उसके हिसाब से वह जवाब देता है. 

2. चैट जीपीटी का मालिक कौन है?
इस tool का निर्माण अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) ने मिलकर वर्ष 2015 में विकसित किया था.

3. चैट जीपीटी के क्या क्या नुकसान है?
Ans - जिस तरह से यह किसी भी सवालों के जवाब सटीक और तुरंत देता है, और computer related code भी बना देता है, उससे आने वाले समय मे यह बहुत से नौकरी खतम कर सकती है.  

4. क्या हम भारत में चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं?
Ans - जी हाँ इसे कई देशों मे launch किया जा चुका है, और भारत  भी उनमे से एक है, और इसमे हिन्दी मे हिन्दी मे भी पूछ सकते है. 

5. चैट जीपीटी को यूज कैसे करें?
Ans - आप इसके website openai.com पर जाकर अपने gmail या microsoft account से log in करके use कर सकते है. 

6. क्या आप मोबाइल पर चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं?
Ans - जी हाँ इसे mobile पर भी same तरीके से उपयोग कर सकते है. 

7. क्या चैट जीपीटी फ्री में उपलब्ध है?
Ans - हाँ इसका free version भी है है जिसे आप use कर सकते है. 

8. क्या कोई आधिकारिक चैट जीपीटी ऐप है?
Ans - नहीं फिलहाल इसका कोई official app मौजूद नहीं है. 


निष्कर्ष (conclusion) - 

तो chat gpt एक open ai है जिसपर आप किसी भी सवालों के जवाब पा सकते है, और इससे कुछ अपने work भी करा सकते है, तो इसके फायदे तो है, पर open ai अभी इतना advance भी नहीं हुआ है, तो आप इसपर पूरी तरह से depend ना रहे, और इससे जो जानकारी ले रहे उससे आप खुद से भी ढूँढने की कोसिस करे. और chat gpt अभी कुछ mistakes भी करता है, इसलिए जरूरी काम इसी के भरोसे ना छोड़े. 


 यह भी पढे : 




तो friends यहाँ पर हमने chat gpt के बारे मे पूरी जानकारी बता दिया है, की यह क्या है और कैसे काम करता है, और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमा सकते है, आशा है आपको यह post अच्छा लगा होगा, तो इसे social media पर share जरूर करे. 

No comments