Instagram login kaise kare in hindi | how to login instagram

Share:

 Hello friends आज के इस post मे हम आपको बात रहे है की instagram log in kaise kare in hindi. अगर आपने instagram पर account बना लिया है और आपको पता नहीं की इंस्टाग्राम पर लॉग इन कैसे करे. तो यह काफी आसान है, हालाकी नए users को सीखने मे थोड़ा time जरूर लगता है, पर log in करने का जो तरीका है वो बहुत ही easy है. आप एक बार यह करना सिख जाते है तो दोबारा आपको इसमे कोई problem नहीं आएगी.

 

Instagram login kaise kare


Instagram पर account बनाते समय आप उसमे mobile number enter किए होंगे, साथ ही email भी दिया होगा. और username भी बनाए होंगे. तो आपको log in करने के लिए इन्ही चीजों का इस्तेमाल करना होगा साथ ही, अपने insta id का password भी enter करना होगा तभी आपका account लॉग इन होगा. तो कैसे करना है इसके लिए नीचे बताए हुए step follow करे. 



Instagram App Download करे 

अगर आपके mobile मे इंस्टाग्राम एप नहीं तो पहले इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करे, तो इसके लिए android users google play store पर जाए. और app का name type कर search करे. इसके बाद install पर click करे. इसके अलावा iphone users app store पर जाकर इसे install कर सकते है. इस app का link हमने नीचे भी दिया है जहां से आप click कर install कर सकते है. 

Android Users - Instagarm apk

Iphone Users - Instagram App


Instagram login kaise kare in hindi (how to login instagram)

Instagram पर log in करने के लिए एक से अधिक तरीके है जैसे आप इसके app से तो लॉग इन कर ही सकते है, साथ ही किसी भी browser मे google पर जाकर भी id log in कर सकते है, साथ ही facebook से भी instagram log in कर सकते है, इसके आलवा computer laptop पर भी log in किया जा सकता है. 


Instagram App से ID Log In कैसे करे 

  • तो इसके लिए अपने mobile मे instagram app को open करे. 
  • अब यहाँ पर हम simple id password से log in करेंगे तो इसके लिए नीचे already have an account लिखा होगा उसके side मे log in पर click करे. 
  • अब यहाँ पर पहले अपने insta id का phone number या email या username मे से कोई एक enter करे. 
  • अब उसके नीचे अपने id का password enter करे. 
  • इसके बाद नीचे log in पर click करे. 
  • अब आपका instagram account open हो जाएगा. 

Log in par click kare


Id password enter kar log in par click kare



Facebook fb se instagram login kaise kare


 पहले जिस mobile number से आपने insta id बनाया था और उसी number पर आपका facebook id है तो आप same insta id को use कर पाएंगे. 

  • तो first आपको अपने mobile मे facebook app को install करे अगर नहीं है तो, इसके बाद अपना facebook id को log in करे. 
  • इसके बाद instagram app को open करे. 
  • App open करने के बाद यहाँ आपका facebook name show करेगा, continue as उसके बाद name लिखा होगा उसपर click करे. 
  • इसके बाद आपका insta account log in हो जाएगा. 
  • अगर mobile number same नहीं हुआ तो वहाँ पर show करेगा log in और new account. 
  • तो अगर आप new account के जरिए log in करेंगे तो आपका जिस name से facebook होगा उसी name से नया instagram id बन जाएगा. 
  • तो इससे आप अपना old insta id को use नहीं कर पाएंगे. 
Facebook se instagram me log in karne ke liye continue as par click kare



 ये भी पढे : 




Browser से इंस्टाग्राम लॉग इन कैसे करे 


आप अपने mobile मे किसी भी browser के जरिए भी insta id log in कर सकते है जैसे - google chrome browser, firefox, या जो भी आपके mobile मे हो. 

  • तो सबसे पहले अपने mobile मे google chrome browser को open करे. 
  • इसके बाद google पर type करे instagram, अब search result मे fisrt website होगी instagram.com की उसपर click करे. 
  • अब यहाँ पर log in पर click करे. 
  • इसके चाहे तो facebook के जरिए भी log in कर सकते है, जिसके लिए continue with facebook पर click करे. 
  • या फिर id password से log in करने के लिए उसके नीचे अपना phone number या email या username मे से कोई एक enter करे. 
  • अब उसके नीचे अपना password enter करे. 
  • अब आपका इंस्टाग्राम आईडी ओपन हो जाएगा. 
 


Computer me instagram kaise chalaye (log in kaise kare)


Browser से - 

Computer laptop मे भी instagram log in करने का method भी mobile की तरह ही है, तो इसके लिए आपको अपने computer मे कोई भी internet browser open कर लेना है जैसे की google chrome अब google पर instagram type कर search करना है. इसके बाद नीचे instagram.com पर क्लिक करे. 

अब log in करने के लिए अपना phone number, email, या username enter करे, इसके बाद password enter करे और log in पर click करे, इस तरह id password से computer मे instagram log in कर सकते है. इसके अलावा यहाँ पर भी facebook से भी log in कर सकते है जिसके लिए log in with facebook पर click करना होगा. 

Instagram Software से - 

Browser के जरिए आप computer मे instagram पर log in तो कर सकते है पर उसके सभी features का इस्तेमाल नहीं कर सकते, तो computer मे intagram चलाने के लिए इसका software install करना होगा. तो इसके लिए अपने computer laptop मे windows users. microsoft store मे जाए और instagram type कर search करे, इसके बाद install करने के लिए get पर क्लिक करे. 

अगर आपके computer laptop मे microsoft store नहीं है तो यहाँ क्लिक करे - microsoft store


Microsoft store se instagram install kare




Microsoft store से instagram को download और install करने के बाद आप उसमे log same method से कर पाएंगे, जोकी हमने ऊपर बाकी method मे बताया है उसी तरह से log in होगा. 



Instagram ko logout kaise kare


अगर आपके phone को आपके सिवा और लोग भी इस्तेमाल करते है. और आप नहीं चाहते की आपकी instagram id को कोई भी देखे या use करे, तो उसके लिए फिर अपने insta id log out जरूर करना चाहिए. तो log out करने के लिए नीचे बताए step को follow करे. 

  1. First आपको instagram app open करना है. 
  2. इसके बाद app मे left side top मे three line होगा उसपर click करे. 
  3. अगर home वाले option पर होंगे तो पहले नीचे से अपने profile photo होगा उसपर click करे, इसके बाद three line show हो जाएगा जिसपर click करे. 
  4. Three line पर click करने के बाद settings पर click करे. 
  5. अब यहाँ आपको सबसे नीचे आ जाना है, तो यहाँ पर log out लिखा होगा उसपर click करे. 
  6. इसके बाद एक बार और log out पर click करे. 
  7. अब आप instagram से successfully log out हो जाएंगे. 
Profile photo par click kar three line par click kare


Settings par click kar log out par click kare



Conclusion :


Instagram पर log in करने और उसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे best instagram का app है, जिसपर insta के सभी features को access करने का option मिलता है. वही computer laptop मे भी use कर रहे है तो उसका software का इस्तेमाल करे. 


Log in करते समय ध्यान रखे की आपका जो mobile number, या email या जो username है वो सही होना चाहिए. साथ ही password भी सही हो, तभी आप लॉग इन कर पाएंगे. अगर आप अपना password भूल जाते है तो अपना account फिर से recover भी कर सकते है. 


 ये भी पढे : 






तो friends इस post मे आपने जाना की कैसे instagram पर log in कर सकते है, account लॉग इन करने मे कोई problem आती है तो हमे comment करके पूछ सकते है, और इस post को social media पर share जरूर करे.  

1 comment: