Amazon Pay Se Electricity Bill Payment Kaise Kare | electricity bill payment cashbck offer

Share:

 अपने बिजली का बिल पेमेंट करके कैशबैक कमाना चाहते हैं. तो अभी के समय में अमेजॉन पे एक बेस्ट ऐप है. जो पॉपुलर ऐप है जैसे फोन पे. पेटीएम. गूगल पे वह पहले कैशबैक देते थे. लेकिन अब उनके यूजर बढ़ चुके है तो अब कभी कभार ही देते है. लेकिन इस ऐप पर आपको रेगुलर कैशबैक ऑफर मिलते रहते है. चाहे बिल पेमेंट हो या मोबाइल रिचार्ज या फिर. पैसे भेजना हो. 


Amazon Pay Se Bijli Bill Payment Kaise Kare 

App - Amazon Pay 


Electricity bill pay karke cashback kaise kamaye 


पहली बार आपको यहां अपना बैंक अकाउंट ऐड करके. यूपीआई आईडी बना लेना है. 


इसके बाद यहां रीवार्ड्स वाले ऑप्शन पर जाना है. नीचे आने पर यहां बिल पेमेंट रीवार्ड्स का सेक्शन मिलेगा. जिसके नीचे में बिल पेमेंट मोबाइल रिचार्ज जैसे ऑफर्स दिए होंगे. 

जैसे कि यहां बिल पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज करने पर. आपको अप टू बीस रुपए मिल सकते हैं. जिसके लिए यहां कम से कम बीस रुपए का ट्रांजैक्शन करना है. 

तो अब यहां कलेक्ट नाउ पर क्लिक कर देंगे. इसके बाद यहां बिजली बिल पे करने के लिए. इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब यहां ऊपर में अपने बिलर या स्टेट का नाम लिखकर सर्च करना है. 


मैं यहां से पहले भी बिल पेमेंट किया है. तो मेरा डिटेल यहां सेव है तो मैं इस पर क्लिक कर दूंगा. इसके बाद बिल की डिटेल यहां पर आ जाएगा. जैसे बिल किसके नाम पर है. बिल पे करने का लास्ट डेट. और बिल अमाउंट कितना आया है वह देख सकते हैं. सब सही है तो नीचे पेय नाउ पर क्लिक कर देंगे. फिर आपको पेमेंट कर देना है 


इसके बाद. बिल पेमेंट सक्सेसफुली पेय हो जाएगा. नीचे में स्क्रैच कार्ड मिला होगा जिसे स्क्रैच करने पर. शॉपिंग ऑफर और कैशबैक भी मिलते हैं. कितने कैशबैक मिले हैं यह देखने के लिए नीचे. ट्रांजैक्शन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. फिर यहां से चेक कर पाएंगे जो कि मुझे दस रूपये मिले हैं. 


तो दोस्तों अभी यह ऐप नया है तो काफी अच्छा कैशबैक दे रहा है. चाहे बिजली बिल का पेमेंट हो या किसी और चीज का. या फिर पैसे भेजने हो सभी के लिए कैशबैक देखने को मिलता है. तो आप भी इसका इस्तेमाल जरूर करें. और इसी तरह की जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.

No comments