दोस्तों अगर आप अपने पुराने पीएफ का पैसा. नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं. तो उससे पहले आपको अपने पुराने पीएफ का. डेट ऑफ एग्जिट update करना होगा. यानी last working day update करना होगा. आमतौर पर duty छोड़ने के बाद epmloyer द्वारा date of exit update कर दिया जाता है. तो पैसा ट्रांसफर करने से पहले इस डेट को चेक कर लेना है.
Date Of Exit Check कैसे करे
Epf की website पर जाए www.epfindia.gov.in
अपना UAN number और password डालकर login करे
अब epf की website में view option पर जाए
इसके बाद service history पर क्लिक करें
अब आपने जितने भी company में service किया होगा उन सभी की लिस्ट आ जाएगी.
तो यहां पर जिस company को आपने छोड़ दिया है, उसका doe यानी date of exit को check करे.
अगर date of exit पहले से है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं.
अगर यह date नहीं है तो नीचे बताए step को follow करे.
Epf में Date Of Exit Update कैसे करे Online
Note - Date of exit जॉब छोड़ने के 60 दिन के बाद ही update करे.
Step - 1 तो इसके लिए Manage Option पर जाना है, Mark Exite पर क्लिक करेंगे.
Step - 2 Select Employment - यहाँ से क्लिक करके अपने पुराने Service को select करना है, जिसका आप date of exit अपडेट करना चाहते है.
Step - 3 Employers Last Contribution - एक नया page खुलेगा जिसमे ऊपर ही यह detail दिखेगा, इसमे month और year लिखा होगा, इससे आप जान पाएंगे की आपने वह जॉब किस month और year मे छोड़ी है. तो यह उन लोगों के काम आएगा जिन लोगों को जॉब छोड़ने का डेट याद नहीं रहता.
Step - 4 Select Date Of Exit - अब नीचे यह ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको जॉब छोड़ने का date, month, year select करना है. month और year तो आपको पता चल जाएगा, लेकिन date याद नहीं है तो आप कोई भी date डाल सकते है. लेकिन ध्यान रहे इसके बाद आपने जो नया service join किया होगा. उस date से पहले का date डालना है.
जैसे पुराना service छोड़ने का date May-2024 है,
और नया जॉब join करने का date 27-05-2024 है तो उस condition मे date 27 मई से पहले का select करे.
अगर आप इसके बाद का date select कर लेते है तो फिर pf withdrawal मे समस्या आ सकती है.
Step - 5 Re Select Date Of Exit - अब यहाँ भी एक बार और वही date select करना है.
Step - 6 Select Reason Of Exit - यहाँ पर आपको जॉब छोड़ने का reason सेलेक्ट करना है, जिसमे एक से अधिक रिजन दिए होंगे, जैसे -
Retirement - अगर आपने जॉब पूरी करके छोड़ दी है, हमेशा के लिए यानि 60 साल के बाद जॉब नहीं कर सकते, तो उस condition मे Retirement का option सेलेक्ट करे.
Supernnuation - इस ऑप्शन को तब select करना है जब आपकी उम्र 58 साल की हो जाती है, क्यूंकी इस time आपका pension pf मे जमा नहीं होती. इस टाइम आप pension निकालने के योग्य हो जाते है.
Permanent Disablement - यह option तब सेलेक्ट करना है जब service के दौरान कोई eccident हो जाता है, या किसी वजह से, सरीर का कोई अंग पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है. और आप service करने के योग्य नहीं रहते.
Cessation (short service ) - Any Other Reason - अगर आप जॉब अपने मर्जी से छोड़ देते है, एक जॉब छोड़कर दूसरा जॉइन करलेते है, या आपका सर्विस कुछ समय के लिए रहता है. तब आप इस रिजन को सेलेक्ट करे, या फिर आपका रिजन कोई और है जो इस लिस्ट मे नहीं है तो उस condition मे भी यह select कर सकते है.
Step - 7 मै अपनी पहचान स्थापित करने के / i hereby consent to provide - अब इस वाली जगह पे एक छोटा बॉक्स होगा उसपर टिक करना है.
Step - 8 Request OTP - अब नीचे request otp पर क्लिक करना है.
Step - 9 Have you read the points carefully? - अब यहाँ एक अलर्ट का popup आएगा, जिसमे कहा जाएगा की नीचे बताए points को अच्छे से पढ़ ले, कहने के का मतलब ये है की date of exit सही से भरे. अगर कोई गलती हो जाती है तो वह online सुधार नहीं होगा, बाद मे फिर आपको pf office के चक्कर लगाना पड़ सकता है.
तो सब चीज आपने सही से भरा हुआ है तो यहाँ Yes के option पर click करे.
Step - 10 Enter Aadhaar Based OTP - अब आपके आधार से जो mobile number link होगा उसपर otp आया होगा उसे यहाँ enter करना है.
Step - 11 I Have Read The Below Points Carefully - अब इस जगह भी एक छोटा सा बॉक्स बना होगा उसपर क्लिक करके टिक कर देना है.
Step - 12 Are You Sure You Want To Date Of Exit - अब इस तरह का एक popup show करेगा तो यहाँ update पर क्लिक कर देंगे.
Step - 13 Date Of Exit Update Successfully - तो इस तरह आपका date of exit अपडेट हो जाएगा, तो यहाँ ok पर क्लिक कर देंगे.
Date Of Exit Update हुआ है या नहीं कैसे चेक करे
1. तो इसके View option पर क्लिक करेंगे
2. अब Service history option पर क्लिक करना है
3. अब यहाँ DOE EPF section मे देख पाएंगे आपका date of exit update हो गया होगा.
Video Dekhe :
No comments