Oppo का realme handset series में यह model काफी खास है क्योंकि realme 1 में आपको ज्यादा ram और ज्यादा storage मिलती है. इस phone का बजट भी ठीक-ठाक है तो चलिए जानते हैं real me1 android smartphone में क्या-क्या features है और इसकी कीमत क्या है.
Realme-1 android smartphone full features specifications details
Ram - 6GB = इस mobile में आपको 6 gb की ram मिलती है जो काफी ज्यादा है. इतने ram में आप अधिक से अधिक संख्या में apps ,games install कर रख सकते हैं. ज्यादा रैम होने से phone की speed भी काफी अच्छी होती है.
Internal Storage - 128GB = रियल me1 में internal memory भी काफी ज्यादा दिया गया है. जोकि 128 gb तक है, इतने storage में आप अपनी सुविधा अनुसार data file रख सकते हैं. जोकि आपको अलग से memory card लगाने की भी जरूरत नहीं.
External Storage - 256Gb = बात करें इस फोन में expandable memory की तो इसमें आप 256gb तक की मेमोरी लगा सकते है जो बहुत ही ज्यादा है.
Camera - 13Mp rear/8mp front = मोबाइल से image लेने के शौकीन को देखते हुए mobile companies अपने phone में कैमरे की क्वालिटी बढ़ाते जा रहे हैं. तो इस फोन में भी आपको 13 मेगापिक्सल का back camera और 8 mega pixel front camera मिलता है. कैमरे में आपको led flash/ digital zoom/ face detection जैसी सुविधा भी मिलती है.
Battery - 3410mAh = किसी भी smartphone के लिए जितना जरूरी ram, internal और camera होता है. उससे ज्यादा जरूरी उसका batary capacity भी होती है. तो यह मोबाइल एक अच्छी बैट्री कैपेसिटी के साथ आता है इसमें 3410 mAh की battery दी हुई है.
Realme 1 mobile phone full features details
- Launch date - may 2018
- Ram - 6Gb
- Internal memory - 128gb
- External memory - 256gb
- Screen size - 6.0 inch
- Battery - 3410mAh
- Camera - 13mp back/8mp front
- Operating system - Android (8.1 Oreo)
- Chipset - mediaTek helio p60
- Sim - Dual (gsm)
- Sim type - Nano
- Network support - 2g,3g,4g LTE
- Wifi - yes
- Quick charging - No
- Fingerprint sensor - No
- Gps - yes
- Bluetooth - yes
- Usb otg - yes
- Fm - yes
- Mobile colour - solar red, diamond black
ये भी पढ़े :
Realme 1 mobile price 6+128g रियल मी 1 मोबाइल कीमत
1.Amozon = Color - solar red - ₹ 12990
Diamond black - ₹ 12990
नोट :- यह कीमत ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon और flipkart कि है समय के साथ price कम ज्यादा हो सकती है.
ओप्पो realme 1 smartphone के साथ बॉक्स में चार्जर , केबल, sim ejector tool, cover , user manual मिलता है.
ये भी पढ़े :-
No comments