मैने इस ऐप से करीब 251 लिए हैं. तो आप भी इसी तरह से ले सकते है. जोकि काफी बढ़िया और ट्रस्टेड. एप है
Tap and earn app se paise kaise kmaye
Paise kaise nikale
जिसके लिए यहां क्लिक कर देंगे. अब यहां रिडीम पर क्लिक करेंगे. तो काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. जोकि मैने अमेजन को सेलेक्ट कर लिया है. इसके बाद अपना नाम और ईमेल इंटर कर. नीचे सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर देंगे. तो यहां पर मिनिमम पंद्रह. और मैक्सिमम दो सौ पचास ले सकते हैं. तो मैने ढाई सौ को सेलेक्ट कर दिया है. इसके बाद नीचे स्वाइप कर देंगे. इस तरह रिक्वेस्ट लग चुका है.
लेकिन अभी यह पेंडिंग में हैं जोकि एक घंटे बाद ही हमे मिल गए. अमेजन में ले रहे है तो कोड आपको मेल के जरिए मिलेगा. या फिर यहां क्लेम नाऊ पर क्लिक करेंगे. इसके बाद एक्टिवेट पर क्लिक कर देंगे. अब यहां दो कोड दिखाई देंगे जिसमें सेकंड कोड कॉपी कर लेंगे. अब अमेजन पेय में चले जाना है. इसके बाद गिफ्ट कार्ड वाले ऑप्शन में जाकर. यहां जो कोड कॉपी किए है उसे पेस्ट करके नीचे क्लिक कर देंगे. इस तरह आपको मिल जाएगा जोकि यहां मुझे मिल चुके हैं. चलिए अब बात करते हैं कि यहां पर. क्या क्या तरीके हैं जिनसे आप यह ले सकते हैं. तो पहला तरीका है जैकपॉट ऑफर का. इसमें गेम इंस्टॉल करके प्ले करना है.
इसके बदले आपको इतने मिलते हैं यहां पर आपको. मेगा ऑफर कंप्लीट करना पड़ेगा तभी यह मिलेंगे. अगला तरीका है ऑफर प्रो का इसमें भी. काफी सारे ऐप की लिस्ट दी गई होगी. जिसमें आपको कम भी मिलेंगे और ज्यादा वाले भी कंप्लीट कर सकते हैं. नीचे आने पर यहां प्ले टाइम गेम का भी तरीका मिलता है. इसमें एक चीज अच्छा है कि कोई भी गेम इंस्टॉल करते हैं. तो उसे खेलने की जरूरत नहीं है बस आपको उसे. ओपन करके छोड़ देना है फिर आपको मिनट के हिसाब से मिलते रहेंगे. अगला तरीका है यहां सुपर ऑफर का यह काफी बढ़िया तरीका है. उसके लिए यहां पहले टैप वाले ऑप्शन पर जाएंगे. अब यहां दो बॉक्स ओपन करेंगे और नेस्ट करना है.
अब यहां गेट पर क्लिक करके एक ऐड देखना है. इस तरह आपको डायमंड मिलते हैं तो यहां आपको बीस से तीस डायमंड कलेक्ट करना है. इसके बाद सुपर ऑफर पर जाएंगे अब यहां. कितना डायमंड आपको कलेक्ट करना है वह लिखा होगा. और यह ऑफर कंप्लीट करने के बाद आपको कितना मिलेगा. वह भी यहां लिखा होगा तो ऑफर कंप्लीट करने के लिए. डायमंड पर क्लिक करेंगे फिर आपको एक ऐप इंस्टॉल करना है. और उसे तीन मिनट यूज कर लेंगे फिर आपको यह मिल जाएंगे. नीचे आएंगे तो यहां काफी सारे टास्क पार्टनर दिए होंगे. जिसमें सबसे बढ़िया पब स्केल है. वैसे तो इसमें छोटे-बड़े काफी सारे ऐप की लिस्ट मिलेगी.
लेकिन सबसे बढ़िया मैं आपको बता रहा हूं यहां जो फाइनेंस वाले होते हैं. उन्हें आपको इंस्टॉल करना है जिसमें ठीक ठाक मिल जाते हैं. और ज्यादा टाइम देने की भी जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा यहां रेफर वाला भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका मिल जाता है. जिसमें आपके फ्रेंड का फिफ्टी परसेंट आपको मिलता है. इसके अलावा यहां काफी सारे प्रोडक्ट भी मिलते हैं. जिसमें आईफोन पंद्रह भी जीत सकते हैं. तो दोस्तों काफी बढ़िया ऐप हैं अभी इंस्टॉल करे. लिंक आपको नीचे डिस्क्रिप्शन और कमेंट बॉक्स में मिल जाएगा. और इसी तरह की जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके. वीडियो को लाइक शेयर जरूर करें.
No comments