अगर आप एक real earning app की तलाश में है जहां से अच्छे पैसे कमा सके. साथ ही समय पर पैसे भी मिल जाए तो यह एक best app है.
Cash jungle app se paise kaise kamaye
App - 👉Cash jungle
App - 👉Amazon Pay
Paise kaise nikale -
तो सबसे पहले पैसे निकाल कर आपको दिखाने वाले हैं. तो
.इसके लिए माय रिडीम पर जाना है.
. यहां पर काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. जिनसे आप निकाल सकते हैं जैसे गूगल प्ले. अमेजॉन गिफ्ट कार्ड. फ्लिपकार्ट. बैंक. पेपाल आदि.
. तो यहां मैं अमेजन से लेने वाला हूं.
. यहां पर नाम और ईमेल आईडी इंटर करके. नीचे सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर देना है.
. मिनिमम पंद्रह रुपए ले सकते हैं. जिसके लिए बारह सौ कॉइन कमाने होते हैं. और मैक्सिमम ढाई सौ रुपए निकाल सकते हैं. जिसके लिए बीस हजार कॉइन लगते हैं.
. तो यहां मैने पचास रुपए को सेलेक्ट कर लिया है. इसके बाद नीचे से स्वाइप कर देना है.
. इस तरह रिक्वेस्ट लग जाएगा लेकिन अभी यह पेंडिंग में है. तो यहां पर सक्सेस हो चुका है जो कि पैसे आने में करीब छै घंटे लगे हैं.
Gift card ka use kaise kare -
अमेजॉन गिफ्ट कार्ड में लेते हैं तो यहां पर. एक ईमेल भी आया होगा जिसे ओपन करना है.
. इसके बाद रिडीम माई रिवॉर्ड पर क्लिक करेंगे. इस कोड का एक्सपायरी डेट भी होता है. जिसके भीतर इसका इस्तेमाल कर लेना है.
. इसके बाद एक्टिवेट माई रिवॉर्ड पर क्लिक करना है.
. अब यहां दो कोड होगा तो नीचे वाले कोड को कॉपी करना है.
. और यहां गोटू गिफ्ट कार्ड पर क्लिक करेंगे.
. अब आप अमेजॉन पे एप में चले जाएंगे अगर आपके मोबाइल में पहले से नहीं है. तो इसे इंस्टॉल कर लेना है इसका लिंक. 👉Amazon Pay
. अब जो कोड कॉपी किए है उसे यहां पेस्ट करके नीचे क्लिक कर देना है. तो यहां देख पाएंगे पचास रुपए मुझे मिल चुके हैं.
तो दोस्तों चलिए अब बात करते हैं कि यहां से आप. किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
Paise kaise kamaye, how to earn
तो यहां पर काफी सारे तरीके मिल जाते हैं.
. जैसे कि ऊपर में यहां ऐप इंस्टॉल करके कमाई कर सकते हैं.
. नीचे में आपको काफी सारे टास्क पार्टनर मिल जाएंगे. इसके अंदर भी काफी सारे ऐप की लिस्ट दी गई होती है. जिन्हें इंस्टॉल करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
. नीचे आने पर यहां रीड आर्टिकल का ऑप्शन मिलता है. जिसमें आप तीन मिनट का आर्टिकल रीड करके. एक हजार कॉइन तक कमा सकते हैं.
. यहां पर एक सुपर ऑफर का ऑप्शन दिया गया है. इसे कंप्लीट करने के लिए स्टार कलेक्ट करने होते है. जोकि स्टार कलेक्ट करने के लिए यहां प्ले गेम पर जाना है. यहां पर सिंपल गेम खेलना है और ऐड देखना है. जितना वहां स्टार लिखा था उतना कलेक्ट करने के बाद. सुपर ऑफर पर जाकर टास्क कंप्लीट करेंगे. फिर आपको कॉइन मिल जाएंगे.
. इसके अलावा यहां पर सर्वे. टास्क और रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं. रेफर वाले तरीके में आप अपने फ्रेंड के कमाई का. पचास परसेंट कमीशन कमा सकते हैं. इसमें आप ज्यादा लोगों को इनवाइट करते है. तो आपकी इनकम और भी बढ़ जाती है.
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको सभी तरीके बता दिए हैं. जो की काफी सिंपल है. और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.
No comments