अगर आप state bank of india से personal loan लेना चाहते हैं. तो यहां पर interest rate 10 से 15 परसेंट वार्षिक रहेगा. सरकारी कर्मचारियों को कम से कम ब्याज दरों में. पर्सनल लोन मिल सकते हैं.
Sbi Personal Loan Interest Rates & Eligibility Criteria
. एलिजिबिलिटी की बात करें तो. इक्कीस से साठ वर्ष की उम्र होनी चाहिए.
. मंथली इनकम बीस से पच्चीस हजार तक होनी चाहिए.
. इसके अलावा आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.
. लोन अमाउंट एक लाख से पैंतीस लाख तक मिल सकते हैं.
. और लोन पेय करने का समय छै महीने से सात साल तक रहेगा.
. लोन अमाउंट के साथ प्रोसेसिंग फीस भी लगेगा.
. लोन लेने के लिए आपको डॉक्यूमेंट भी देना पड़ेगा. जैसे आधार कार्ड. पैन कार्ड. ड्राइविंग लाइसेंस. बैंक पासबुक. सैलरी स्लिप आदि.
Sbi Personal Loan Apply Online
लोन के लिए अप्लाई आप ऑनलाइन. एसबीआई की वेबसाइट से कर सकते हैं.
या फिर एसबीआई योनो एप से भी कर सकते हैं.
Sbi Personal Loan Interest Emi कितना लगेगा.
चलिए अब देखते हैं कि कितने रुपए के लोन पर. कितना ब्याज देना पड़ेगा.
1) 100000 लाख के लोन पर - अगर आप एक लाख रुपए लेते हैं. और आपका इंटरेस्ट बारह परसेंट रहता है. और लोन पेय करने का समय पांच साल तक रहता है. तो आपको महीने के दो हजार दो सौ सताईस रुपए देने होंगे.
जोकि टोटल इंटरेस्ट हो जाएगा तैतीस हजार छै सौ अठारह रुपए. इस तरह आपको लोन अमाउंट और इंटरेस्ट दोनों मिलाकर पेय करने होंगे. एक लाख तैतीस हजार छै सौ अठारह रुपए.
2) 300000 लाख के लोन पर - वहीं अगर तीन लाख तक का लोन लेते हैं. और यहां पर भी बारह परसेंट का इंटरेस्ट लगता है. और पांच साल तक का समय मिलता है. तो आपको महीने के छै हजार छै सौ इक्यासी रुपए देने होंगे.
और टोटल इंटरेस्ट हो जाएगा एक लाख आठ सौ पचपन रुपए. इस तरह लोन अमाउंट और इंटरेस्ट मिलाकर टोटल. चार लाख आठ सौ पचपन रुपए देने होंगे.
3) 500000 लाख के लोन पर - वहीं अगर पांच लाख तक का लोन लेते हैं. और यहां पर भी बारह परसेंट का एनुअल इंटरेस्ट रेट रहता है. और पांच साल का समय मिलता है. तो आपका मंथली ईएमआई ग्यारह हजार एक सौ पैंतीस रुपए होंगे.
जोकि टोटल इंटरेस्ट अमाउंट देने होंगे. एक लाख अड़सठ हजार बयानबें रुपए. इस तरह लोन अमाउंट और इंटरेस्ट मिलाकर आपको टोटल देने होंगे. छै लाख अड़सठ हजार बयानबें रुपए.
तो दोस्तो इसी तरह की जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें. और post को लाइक शेयर भी करें.
No comments