दोस्तों आज के इस post मे हम आपको एक best earning app के बारे मे बताने वाले है, जिससे आप काफी आसान काम करके. अच्छी income कर सकते हैं. तो यहां पर हम आपको सभी चीजे दिखाने वाले हैं. कि यह app पैसे देता है या नहीं. और इस पर किस तरह से वर्क कर सकते हैं.
Paise Kaise Nikale
तो पैसे निकालने के लिए यहां
.एक्सचेंज वाले ऑप्शन पर जाना है.
. यहां पर अमेजन गिफ्ट कार्ड. रिवॉर्ड. फ्लिपकार्ट में ले सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं. लेकिन इसमें दस बीस इस तरह से ही कर सकते हैं. तो यहां पर सबसे अच्छा अमेजन गिफ्ट कार्ड है.
. जिसमें मिनिमम पच्चीस रुपए ले सकते हैं. जिसके लिए तीन लाख चालीस हजार टोकन कमाने होते है. तो यहां पर ईमेल आईडी इंटर कर देंगे.
. जिसमें लास्ट का एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम नहीं लगाना है. इसके बाद नीचे कंफर्म पर क्लिक कर देंगे.
अब यहां एक बार और कंफर्म पर क्लिक कर देना है.
. इसके बाद सक्सेस का मैसेज दिखाई देगा. अब आपको देखना है कि पैसे आए हैं या नहीं.
. तो इसके लिए यहां टोकन वाले ऑप्शन पर जाना है.
. इसके बाद कंज्यूम पर क्लिक करेंगे.
. और यहां एक्सचेंज पर क्लिक कर देंगे.
. तो यहां पर अभी हमारा पेंडिंग में है. कितना टाइम लगेगा यह नीचे में लिखा है. तो कुछ तीन घंटे वेट करने के बाद यहां पर पैड लिखा हुआ आ गया है. इसका मतलब यह है कि हमारा पैसा अब आ चुके हैं.
. तो यहां पर जो जीमेल आईडी दिए होंगे उसे ओपन कर लेंगे. जिसमें ऐप के तरफ से मेल आया होगा.
. यहां पर डेट लिखा होगा कि कब तक इसे रिडीम कर सकते हैं. तो डेट से पहले आपको इसका इस्तेमाल कर लेना है.
. कैसे करना है वह आपको नीचे में बताया होगा. जिसमें एक कोड होगा जिसको कॉपी करना है.
. और उसके नीचे में एक लिंक दिया होगा. जिस पर क्लिक करना है. लिंक पर क्लिक करेंगे उसके बाद जो कोड कॉपी किए है. उसे पेस्ट करके अनलॉक पर क्लिक करना है.
. फिर आपको अमेजॉन गिफ्ट कार्ड का कूपन कोड मिल जाएगा. जिसे कॉपी कर लेंगे फिर अमेजॉन पेय में चले जाना है.
. नीचे आने पर यहां ऑल गिफ्ट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक करना है. इसके बाद ऐड गिफ्ट कार्ड पर क्लिक करेंगे.
. अब जो कोड कॉपी किए होंगे उसे यहां पेस्ट कर देंगे. फिर आपको पच्चीस रुपए मिल जाएंगे.
तो दोस्तों यह एक रियल ऐप है और पैसे भी देती है. तो चलिए अब बात करते हैं कि यहां से आप. किन-किन तरीकों से कमाई कर सकते हैं.
EasyCash Se Paise Kaise Kamaye
1.
तो पहले तरीके में यहां डेली चेकिंग करके कमाई कर सकते हैं. इसमें आपको डेली कॉइन बढ़ते हुए मिलेंगे.
2.
अगले तरीके में यहां नीचे कुछ ऑप्शन दिए होंगे. जैसे हाई प्वाइंट. इजी. स्पेशल. तो इन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे में. कुछ एप्स और गेम्स के लिस्ट दिखाई देगी. तो इन्हीं एप्स या गेम्स को इंस्टॉल करके आप पैसे कमा सकते हैं.
3
अगले तरीके के लिए यहां एक्टिविटी पर क्लिक करेंगे. तो यहां भी आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. पहले तरीके में आप यहां वीडियो देखकर कमाई कर सकते हैं.
4
वहीं अगले तरीके में यहां पर स्क्रैच करके कमाई कर सकते हैं. जो की काफी सिंपल तरीका है. इसके अलावा कुछ तीन ऑप्शन भी दिख रहे होंगे. जिनमें आप ऐप इंस्टॉल करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.
5
इन सब के अलावा इनवाइट करके भी कमाई कर सकते हैं. जिसमें आपको हर एक रेफर का एक रुपए. और उसकी कमाई का पांच परसेंट भी मिलता है.
तो दोस्तों मेरे ख्याल से खाली टाइम में पैसे कमाने के लिए. यह एक बढ़िया ऐप है जिसका लिंक आपको नीचे. डिस्क्रिप्शन और कमेंट बॉक्स में मिल जाएगा. तो इसी तरह की जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें. और वीडियो को भी लाइक शेयर करें.
No comments