Paise kamane wala app 2025 | cash mafia app se paise kaise kamaye

Share:

 दोस्तो आज की इस post में हम आपको paise kamane wala app के बारे में बताने वाले हैं. जहां से आप घर बैठे अच्छी earning कर सकते हैं.

Cash Mafia App Link 

App - Cash mafia


Paise Kaise Nikale 

सबसे पहले यहां पर हम आपको रिवॉर्ड निकाल कर दिखाने वाले है. 

1. जिसके लिए रिडीम पर जाना है. अब एक बार और रिडीम पर क्लिक करेंगे. 

2. रिडीम लेने के लिए सभी तरीके मिल जाते है. जैसे गूगल प्ले. अमेजन गिफ्ट कार्ड. फ्लिपकार्ट. बैंक और पेपाल. तो यहां मैं अमेजॉन से लेने वाला हूं. 

3. फर्स्ट टाइम यहां नाम ईमेल इंटर करके सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर देंगे. 

4. मिनिमम यहां पंद्रह ले सकते हैं. और मैक्सिमम ढाई सौ तक निकाल सकते हैं. तो मैं पचास को सेलेक्ट करके. नीचे रिडीम नाउ पर क्लिक कर दिया है. 

5. इस तरह हमारा रिडीम रिक्वेस्ट लग चुका है. तो फिलहाल यहां पेंडिंग में है जो की रिडीम आने में. करीब बारह घंटे का समय लग गया है. 

जो की देख पाएंगे यहां सक्सेस हो चुका है. साथ ही सक्सेसफुल का मैसेज भी आ चुका है. 

6. अमेजॉन में ले रहे हैं तो आपको ईमेल के जरिए. रिडीम कोड भेज दिया जाएगा. या फिर यहां क्लेम नाऊ पर क्लिक करेंगे. 

7.इसके बाद एक्टिवेट माय रिवॉर्ड पर क्लिक करना है. अब यहां दो कोड दिखाई देंगे जिसमें से. सेकंड वाले कोड को कॉपी करके. नीचे गो टू गिफ्ट कार्ड पर क्लिक करना है. 

8.अब अमेजॉन पे में यहां जो कोड कॉपी किए है. उसे पेस्ट करके नीचे ऐड गिफ्ट कार्ड टू बैलेंस पर क्लिक करना है. इस तरह आपका रीडिंग मिल जाएगा. 


तो दोस्तों चलिए अब बात करते हैं. कि यहां से आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं. 


Cash Mafia App Se Paise Kaise Kamaye


1. पहला तरीका है जैकपॉट का जिसमें नए-नए ऐप आते रहते हैं. जैसे इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो आपको. एक सौ पचासी कॉइन मिल जाएंगे. तो इस ऐप को बीस मिनट तक यूज करना है. और मेगा ऑफर कंप्लीट करना है. जिसके बाद ही आपको कॉइन मिलेंगे. 

2. अगला तरीका है यहां ऑफर प्रो का. जिसमें ऐप इंस्टॉल करने के बदले. दस कॉइन से लेकर दस हजार कॉइन तक कमा सकते हैं. 

3. यहां पर रीड आर्टिकल का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें आप तीन मिनट का आर्टिकल पढ़कर. एक हजार कॉइन तक कमा सकते हैं. 

4. यहां सुपर ऑफर का एक बेहतरीन तरीका मिलता है. जिसमें पहले आपको बताए गए डायमंड कलेक्ट करना है. 

जो की डायमंड कलेक्ट करने के लिए यहां क्विज वाले ऑप्शन पर जाना है. और सिंपल क्विज खेलना है और ऐड देखना है. जिसके बदले डायमंड मिलते हैं बताए गए डायमंड कलेक्ट करने के बाद. आपको सुपर ऑफर पर जाना है और टास्क कंप्लीट करना है. जिसके बाद आपको काफी अच्छे कॉइन मिल जाएंगे. 

5. नीचे आने पर यहां काफी सारे टास्क पार्टनर. और सर्वे पार्टनर मिल जाएंगे. जिनसे भी आप ऐप इंस्टॉल और सर्वे कंप्लीट करके. काफी अच्छे रिवॉर्ड कमा सकते हैं. 

6. यहां पर इनवाइट का भी तरीका मिलता है. जो कि आप अपने रेफर लिंक से किसी को भी ज्वाइन करते हैं. और वह यहां से जितना भी कमाई करता है. तो उसका फिफ्टी परसेंट आपको मिलता रहेगा. 

अगर आप ज्यादा से ज्यादा रेफर करते हैं तो यहां से. काफी सारे प्रोडक्ट भी जीत सकते हैं. 

तो दोस्तों मेरे ख्याल से यह काफी बढ़िया और रियल ऐप है. जहां से आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. तो अभी इस ऐप को इंस्टॉल करें. और इसी तरह की जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.

No comments