Amazon Pay Se Electricity Bill Payment Kaise Kare | Bijli Bil Payment Karke Paise Kaise Kamaye

Share:

 दोस्तों अगर आप Bijli bill ka payment karke paise kamana चाहते हैं. तो Amazon pay एक best app है. तो app का link नीचे में मिल जाएगा. 


App Link - Amazon Pay


Bank Add Karke UPI Create Kare 

तो फर्स्ट टाइम यहां अपना बैंक अकाउंट ऐड करके. यूपीआई आईडी बना लेना है. 

Rewards पर जाए

इसके बाद यहां नीचे से रिवार्ड्स वाले ऑप्शन पर जाना है. 

Amazon Pay Bijli Bill Payment Kaise Kare


1. अब यहां बिल पेमेंट सेक्शन में ऑफर दिखाई देंगे. जो कि किसी भी बिल पेमेंट करते हैं चाहे मोबाइल रिचार्ज हो. या बिजली बिल तो उन सभी पर आपको कैशबैक मिलने वाले हैं. जिसके लिए यहां मिनिमम ऑर्डर लिखा होगा. तो उतने रुपए का आपको बिल पेमेंट करना है. तो यहां आपको कलेक्ट नाउ पर क्लिक कर देना है.

2. इसके बाद रिचार्ज नाउ पर क्लिक करेंगे. अब यहां नीचे आना है और इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करेंगे. 

3. इसके बाद अपने बिलर को सर्च करना है. जिसके लिए स्टेट का नाम टाइप करेंगे. तो आपके इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड या कंपनी का नाम आ जाएगा. तो उस पर क्लिक करेंगे. 

4. अब अपने कंजूमर नंबर को इंटर करेंगे. यह आपके बिल में लिखा होगा. इसके बाद सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर देंगे. 

5. अब यहां आपके बिल की डिटेल आ जाएगी. जैसे बिल किसके नाम पर है. बिल पे करने का लास्ट डेट. और कितना बिल आया है वह सब लिखा होगा. तो सभी चीजे सही है तो यहां नीचे पेय पर क्लिक कर देंगे. इसके बाद यूपीआई से पेमेंट कर देना है. 

इस तरह आपका बिल पेमेंट सक्सेसफुली हो जाएगा. और आपको कैशबैक भी मिल जाएगा. और यहां कूपन कोड भी मिलता है. जिसमें शॉपिंग करने के लिए डिस्काउंट ऑफर मिलते हैं. तो इसका भी आप फायदा उठा सकते हैं. 

तो यहां कैशबैक वाले सेक्शन में जाकर आप देख पाएंगे. कि आपको कितने पैसे मिले हैं. जो कि यहां मुझे बिल पेमेंट और. रिचार्ज करने के बदले काफी सारे कैशबैक मिले हैं. 

तो दोस्तों अभी के समय में मोबाइल रिचार्ज और. बिल पेमेंट करने पर यह ऐप काफी अच्छा कैशबैक दे रहा है. साथ ही आप किसी को पैसे भी भेजते हैं तो भी कैशबैक मिलता है. 

तो अभी इस ऐप को इंस्टॉल करें. और इसी तरह की जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.

No comments