हेलो दोस्तों अगर आप बिना तेल के या. कम तेल में खाना बनाना चाहते हैं. तो air fryer एक best kitchen product है. जो कम तेल में खाना पकाता तो है ही. साथ ही यह आपका समय को भी बचत करता है. तो online हमने काफी रिसर्च करके. तीन ऐसे best air fryer लेकर आए हैं. जिन्हें काफी लोगों द्वारा खरीदा गया है. और उनके brand भी काफी popular है. यह air fryer 5000 के भीतर आते हैं. जो की कम भी नहीं है और ना हीं ज्यादा है.
Best Air Fryer Under 5000
No. 3 Prestige Air Fryer
तो इस लिस्ट में हमने थर्ड नंबर पर रखा है. प्रेस्टीज के तरफ से आने वाला एयर फ्रायर को. जो कि आपको पता होगा प्रेस्टीज एक काफी पॉपुलर ब्रांड है. जो काफी सारे प्रोडक्ट बनाती है.
- तो इसका मटेरियल है प्लास्टिक का.
- और इसका पैन कैपेसिटी टू पॉइंट टू लीटर का है.
- पावर कंजप्शन चौदा सौ वाट का है.
- और पावर रिक्वायरमेंट दो सौ बीस वोल्ट का है.
- यह ब्लैक एंड गोल्ड कलर में आता है.
तो इस एयर फ्रायर में आयल फ्री कुकिंग कर सकते हैं. इसमें टाइम और टेंपरेचर कंट्रोल मिल जाता है. तो इस प्रोडक्ट के साथ आप एफर्टलेस कुकिंग कर सकते हैं. जोकि आपके खाने के समान को क्रिस्पी और टेस्टी बनाता है. और यह माइक्रोवेव फ्री है. डाइमेंशन की बात करें तो इसका हाइट चौतीस सेंटीमीटर. और विड्थ भी चौतीस सेंटीमीटर का है. वहीं इसका वेट पांच किलोग्राम का आता है. और इसमें एक साल की वारंटी भी मिलती है. बात करते हैं इसके प्राइस की तो यह 4700 के करीब में आता है.
- इसका मटेरियल स्टेनलेस स्टील का है.
- और पेन साइज साढ़े चार लीटर का है. यानी कि काफी बड़ा साइज है. जिसमें आप एक ही बार में ज्यादा चीजें बना सकते हैं.
- पावर कंजप्शन चौदा सौ वाट का है.
- और पावर रिक्वायरमेंट दो सौ तीस वोल्ट का है.
- और यह ब्लैक कलर में आता है.
तो यहां पर आप आयल फ्री कुकिंग कर सकते हैं. इसमें टाइमर और टेंपरेचर कंट्रोल मिलता है. अच्छी बात यह है कि इसमें बटन के जगह. टच कंट्रोल की सुविधा मिल जाती है. बाकी यहां पर भी टेस्टी. क्रिस्पी. और डीप फ्राई कर सकते हैं. और यह माइक्रोवेव फ्री है. इस प्रोडक्ट का हाइट इकतीस सेंटीमीटर. और विड्थ छब्बीस सेंटीमीटर का है. वहीं इसका वजन तीन किलो तिरासी ग्राम है. इसमें एक साल की वारंटी भी मिल जाती है. और इसका प्राइस 4500 रुपए के लगभग है.
- तो इसका मटेरियल प्लास्टिक का है.
- इसका पैन साइज फोर पॉइंट टू लीटर का है.
- इसमें भी एक ही बार में ज्यादा चीजें पका सकते हैं.
- इसका पावर कंजप्शन पंद्रह सौ वॉट.
- और पावर रिक्वायरमेंट दो सौ बीस से दो सौ चालीस वाल्ट का है.
- और यह ब्लैक कलर में आता है.
- डाइमेंशन की बात करें तो इसका हाइट. छत्तीस सेंटीमीटर का है.
- और विड्थ सताइस सेंटीमीटर का है.
अच्छी बात ये है कि इसका वेट. साइज के हिसाब से काफी कम है. जोकि 3.25kg का है. वारंटी भी इसमें काफी अच्छी मिलती है जो की 2 साल की है. बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें. नॉन स्लिप टॉस मिलते हैं. ईजी टू यूस है. आयल फ्री कुकिंग कर सकते हैं. क्रिस्पी टेस्टी और डीप फ्राई कर सकते हैं. इस प्रोडक्ट की सबसे अच्छी खास बात यह है कि. इसमें रैपिड एयर टेक्नोलॉजी मिलती है. जो आपके खाने को परफेक्टली कुकिंग करता है. जैसे हाथ से बनाया गया हो. बात करे इसके प्राइस की तो यह मात्र 4500 रूपये में मिल जाएगा.
No comments