दोस्तों इस app से मैंने ₹249 का रिचार्ज किया था. जिस पर मुझे कमीशन मिला है ₹8 72 पैसे. तो इसी तरह आप भी मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं. जोकि आपको पता होगा गूगल पे. फोन पे. पेयटीएम यहां से करते है. तो एक्स्ट्रा चार्ज काटते हैं. जबकि यहां पर रिचार्ज करने के बदले पैसे मिलते हैं. और इतना ही नहीं यहां रिचार्ज के अलावा आप. अपने घरेलू चीज जैसे बिजली बिल. वॉटर बिल. डीटीएच. इंश्योरेंस इनका भी बिल पेमेंट करके पैसे कमा सकते है. तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते है. तो सबसे पहले इस ऐप को इंस्टॉल करले जिसका लिंक. नीचे में मिल जाएगा.
Direct Pay 4 U App पर Account कैसे बनाए
App Link - Directpay4u
इसके बाद यहां पर अकाउंट बनाना होगा जोकि बहुत ही आसान है.
1. तो सबसे पहले कोई एक लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लेना है. और नीचे कंटिन्यू पर क्लिक कर लेंगे.
2. इसके बाद यहां नेक्स्ट कर देना है.
3. अब यहां मोबाइल नंबर डालकर नीचे क्लिक कर देंगे.
4. अब यहां नाम इंटर कर देंगे पैन कार्ड के अनुसार. पैन कार्ड नहीं भी होगा तो भी कोई दिक्कत नहीं है.
5. इसके बाद ईमेल आईडी को डाल देंगे. पिन कोड में अपने एरिया का पोस्ट ऑफिस कोड को डाल देना है.
6. ओटीपी कोड आपके मोबाइल में पहले से आया होगा. वह यहां इंटर हो जाएगा लेकिन यह कुछ समय के लिए रहता है. अगर एक्सपायर हो जाता है तो यहां रिसेंड ओटीपी पर क्लिक करके. दोबारा जनरेट कर सकते हैं.
7. इसके बाद नीचे रजिस्टर पर क्लिक कर देंगे.
8. अब यहां एक एग्रीमेंट आएगा जिससे आप पढ़ सकते हैं. इसके बाद नीचे एक्सेप्ट पर क्लिक कर देना है.
9. अब ओके पर क्लिक कर देंगे.
10. यहां पर आप अपने मन से. चार अंक का कोई भी नंबर इंटर कर देंगे. हां लेकिन वह नंबर आपको याद भी रहना चाहिए. अब नीचे क्लिक कर देंगे.
11. इसके बाद ओटीपी आएगा जोकि ऑटोमेटिक एंटर भी हो जाएगा.
और इस तरह आपका अकाउंट भी बन जाएगा.
Direct pay 4u app se mobile recharge kaise kare
अब यहां पर मोबाइल रिचार्ज करने या. किसी भी बिल पेमेंट करने के लिए. उतने पैसे यहां ऐड करने होते है. जिसके लिए ऐड मनी पर क्लिक करेंगे. अब यहां यूपीआई पर क्लिक कर लेंगे. अब यहां जितने भी पैसे ऐड करना है इंटर करेंगे. और नीचे एड मनी पर क्लिक कर देंगे.
इसके बाद नीचे में यूपीआई एप का ऑप्शन मिलेगा. तो जो भी यूपीआई आप यूज करते हैं उस पर क्लिक कर लेंगे. इसके बाद पेमेंट कर देंगे. इस तरह आपका पैसा ऐड हो जाएगा. जोकि यहां सक्सेस लिखा हुआ भी आ जायेगा. तो ओके पर क्लिक कर देना है. आप यहां बैलेंस पर क्लिक करके भी अपना पैसा चेक कर सकते है. तो अब मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यहां. रिचार्ज पर क्लिक करेंगे. इसके बाद मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक कर देंगे. अब यहां मोबाइल नंबर एंटर कर देना है. जिसका भी रिचार्ज करना चाहते हैं. अब यहां अमाउंट इंटर कर देंगे जितना आप रिचार्ज करना चाहते है. प्लान देखकर करना है तो यहां एक्सप्लोर प्लान पर क्लिक करेंगे. तो सभी रिचार्ज प्लान की लिस्ट आ जायेगी.
तो किसी एक पर क्लिक कर देंगे अब यहां अमाउंट लिखकर आ जाएगा. इसके बाद रिचार्ज पर क्लिक कर देना है. अब कंटिन्यू पर क्लिक कर देंगे. इस तरह आपका रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा. तो यहां ओके पर क्लिक कर देंगे. रिचार्ज करने पर कितना कमीशन मिला है. यह देखना चाहते हैं तो यहां रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे. अब डिटेल समरी पर क्लिक कर देना है. तो यहां पर देख पाएंगे मैने ₹249 का रिचार्ज किया था. जिओ का जिसमें मुझे ₹8 72 पैसे का कमीशन मिला है. यहां सभी कंपनी के रिचार्ज पर साढ़े तीन परसेंट का कमीशन मिलता है. तो जैसे कि आपके घर में चार से पांच मोबाइल है. और उनमें 300 का भी रिचार्ज करते हैं.
तो आप उस पर ₹42 की बचत कर सकते हैं. और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं. तो आप दूसरों का भी रिचार्ज करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं. खासतौर पर उनके लिए फायदेमंद है. जिनका कोई शॉप है और वह पहले से मोबाइल रिचार्ज करते हैं. वह इस ऐप से दिन के 200 से ₹300 भी आसानी से कमा सकते हैं. और अच्छी बात यह है कि यहां पर. मोबाइल रिचार्ज के साथ बिजली बिल का पेमेंट करके. पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा फास्ट टैग है. गैस बिल. ब्रॉडबैंड. वॉटर बिल. लैंडलाइन. लोन. केबल टीवी. गैस बिल आदि का पेमेंट करते है. तो भी आप अच्छे पैसे यहां से कमा सकते है.
तो मेरे ख्याल से इस ऐप का यूज सभी को करना चाहिए. क्योंकि ऐसे तो आप बिल पेमेंट करते हैं. पर वहां आपको कोई भी बेनिफिट नहीं मिलता. जबकि यहां से आप बिल पेमेंट करते हैं. तो उससे आपको बेनिफिट भी मिलता है. और थोड़ा सा दिमाग लगाएंगे तो आप दूसरों का भी बिल पेमेंट करके. यहां से अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं. बाकी यहां पर मैंने आपको सभी जानकारी बता दिया है. फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. और ऐसे ही अर्निंग एप की जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें. और इस वीडियो को लाइक शेयर भी करें.
No comments