Icse 10th और isc 12th 2019 का result 7may को declare कर दिया गया है. सभी students अपना exam result official website www.cisce.org और www.results.cisce.org पर online check कर सकते हैं. आपको बता दें कि आईसीएसई कक्षा दसवीं की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. साथ ही आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा 4फरवरी से 25 मार्च तक चली थी.
तो आखिर council for the indian school certificate examination board ने 7मई 2019 को ICSE, ISC दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. सभी स्टूडेंट अपना रिजल्ट संस्था की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा दूसरी साइट से भी चेक कर सकते हैं साथ ही एसएमएस द्वारा परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा दी गई है. तो चलिए हम आपको वे सभी तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 ऐसे देखे
पहला तरीका - Official Website
STEP - 1 सबसे पहले मोबाइल पर कोई भी internet browser ओपन कर ले. और google पर सर्च करे cisce या result.cisce इसके बाद सर्च में जो site आएगी उस पर click करके open करें. या फिर सीधे साइट पर जाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.
लिंक - www.results.cisce.org
Or
STEP - 2 साइट ओपन होने के बाद आपको इस तरह से जानकारी भरना होगा.
- Course - सबसे पहले आपको कोर्स सिलेक्ट करना है. इसमें 10th वाले icse और 12th वाले isc को select करे.
- UID - course सेलेक्ट करने के बाद अपना unique id number enter करे.
- Index number - तीसरे field में इंडेक्स नंबर डाले.
- Captcha - चौथे वाले option में captcha जो दिया होगा उसे वैसा ही enter करे बिना गलती किये. अगर captcha code error बताये तो फिर से try करे.
- अब show result पर क्लिक करें.
तो इस तरह से आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट आसानी से बहुत ही कम समय में चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा students अपना परीक्षा परिणाम नीचे दी गई कुछ popular site पर जाकर भी अपना एक्जाम रिजल्ट देख सकते हैं.
दूसरा तरीका SMS के जरिये देखे result
एसएमएस के जरिए भी बिना internet के offline mobile पर अपना result देख सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल के message box में जाना है. और new message में इस तरह से type करके send करना है.
जैसे :-
ICSE 10th वाले टाइप करे - ICSE space देकर 7 digit का uid number एंटर कर 09248082883 पर send करदे
Ex- ICSE 1234567
ISC 12th वाले को भी इसी तरह से टाइप कर उसी नंबर पर message भेजना होगा.
जैसे :- ISC लिखे फिर स्पेस दे अब 7 अंको का unique id नंबर लिखे और उसे भेज दे 09248082883
Ex- ISC 1234567
मैसेज सेंड होने के कुछ समय पश्चात आप का रिजल्ट मैसेज के जरिए ही आपको मिल जाएगा.
ये भी पढ़े
1.Chhattisgarh cgbse board 10th,12th 2019 ka result online mobile par check kaise kare
2.Google drive क्या है ? इसमें photos, videos, data file save कैसे करे
कैसा रहा ICSE और ISC 2019 का Result
इस साल ICSE की परीक्षा में कुल 98.54% students पास हुए हैं. वहीं ISC की परीक्षा में 96.52% स्टूडेंट को कामयाबी मिली जो पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ percent ज्यादा है.
ICSE 10th मैं इस साल मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और पंजाब मुक्तसर के मनहर बंसल ने 99.60 प्रतिशत के साथ top किया है.
वाही ISC 12th के exam result में कोलकाता के देवांगन कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने पूरे 100% लाकर इस साल के टॉपर बने हैं. जो अपने आप में एक बड़ी कामयाबी और एक record है.
ये भी पढ़े
1.Madhya Pradesh MP Board 10th 12th result 2018 mobile par kaise check kare online/sms
2.10th 12th cbse का result कैसे देखे मोबाइल पर किसी भी state board का
3.अपनी सही उम्र(age) कैसे निकाले साल,महीना,दिन - online age calculater से best method
तो friends ICSE और ISC 10th, 12th board 2019 के result देखने में आपको कोई भी problem आती है तो हमें comment करके पूछ सकते है. और इस पोस्ट को share जरूर करे.
No comments