Salman khan ka jeevan parichay salman khan biography in hindi salman khan family salman khan age salman khan birthday salman khan house salman ki film salman khan superhit movies salman khan movie list salman khan ke maa ka naam salman khan father name salman khan new movie salman khan first movie सलमान खान जीवन परिचय हिंदी में
सलमान खान hindi film industry के सबसे successful acter में से एक है. salman khan आज इतने बड़े स्टार हैं कि उन्हें लगभग हर लोग जानते हैं. उनका india में ही नहीं विदेशों में भी कई चाहने वाले फैंस हैं. अभी के समय में सलमान जिस फिल्म का हिस्सा बन जाते हैं उस फिल्म का चलना लगभग तय होता है. सलमान खान ने बहुत कम समय में नई बुलंदियों को छुआ है. और दिन-ब-दिन कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं. तो चलिए हम बताते हैं उनसे जुड़ी हुई प्रमुख जानकारी के बारे में.
सलमान खान का जन्म कब और कहां हुआ था
Salman khan age and birthday
सलमान खान का पूरा नाम "अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान" है. इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले में हुए थे. सलमान की उम्र फिलहाल 53 के होने वाले हैं. सलमान खान सल्लू,टाइगर भाईजान,दबंग आदि नामों से भी जाने जाते हैं.
(webtohindi.com)
सलमान खान का परिवार
Salman khan family
सलमान खान के पिता का नाम "सलीम खान" तथा माता का नाम "सुशील चरक" है. और इनकी सौतेली मां हेलन है जो एक actress और नर्तिका भी रही है. सलमान के पिता सलीम खान एक मुस्लिम है जबकि उनकी मां सुशील चरक (सलमा खान) हिंदू है. सलीम खान के 3 बेटे सलमान, अरबाज,सोहेल और 2 बेटी अलवीरा,अर्पिता है. सलमान खान अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं. माना जाता है कि सलमान के पूर्वज अफगानिस्तान के थे जो बाद मे भारत आकर मध्य प्रदेश में बस गए. सलमान के पिता एक मशहूर फिल्मी लेखक(script writer) भी रह चुके हैं.
सलमान खान की पढ़ाई
Salman khan education
सलमान खान ने अपने शुरुआती पढ़ाई scindia school gwalior m.p से कि जहां उनके भाई अरबाज खान भी पढ़ते थे. इसके बाद उनके पिता मुंबई में शिफ्ट हो गए आगे की पढ़ाई Stanislaus high school bandra mumbai से पूरी की. और graduation के लिए elphinstone college में admission लिया लेकिन second year में ही कॉलेज छोड़ दिया.
सलमान आज के date में film acter के साथ producer, singer, television personality, और समाजसेवी भी है. सलमान खान ने अपनी पहली फिल्म सन् 1988 "बीवी हो तो ऐसी" में सहायक अभिनेता के रूप में किया था. main acter के lead role में उन्होंने साल 1989 में आई film "मैंने प्यार किया" के साथ कि जो कि यह फिल्म सुपरहिट रही. और यहीं से उन्हें एक अलग पहचान मिली इस फिल्म के लिए उन्हें best male debu का अवार्ड भी मिला. इसके बाद तो उनके लिए फिल्म की झड़ी लग गई तीसरी फिल्म उनकी 1990 में आई. फिल्म का नाम था बागी इसमें उन्होंने एक्टर की भूमिका के साथ स्क्रिप्ट राइटर का भी काम किया था यह फिल्म भी उनकी सफल रही. इसके बाद उन्होंने सनम बेवफा, साजन Hum Aapke Hain Koun, Karan Arjun जैसी हिट superhit filme दी. जिसमें सलमान खान ने बहुत नाम कमाया और bollywood के top acter's में अपनी जगह बना ली.
(webtohindi.com)
सलमान खान को मिली प्रमुख अवार्ड और सम्मान की लिस्ट
Salman khan award list
Category wise
सलमान खान hindi film industry के सबसे successful acter में से एक है. salman khan आज इतने बड़े स्टार हैं कि उन्हें लगभग हर लोग जानते हैं. उनका india में ही नहीं विदेशों में भी कई चाहने वाले फैंस हैं. अभी के समय में सलमान जिस फिल्म का हिस्सा बन जाते हैं उस फिल्म का चलना लगभग तय होता है. सलमान खान ने बहुत कम समय में नई बुलंदियों को छुआ है. और दिन-ब-दिन कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं. तो चलिए हम बताते हैं उनसे जुड़ी हुई प्रमुख जानकारी के बारे में.
सलमान खान का जन्म कब और कहां हुआ था
Salman khan age and birthday
सलमान खान का पूरा नाम "अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान" है. इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले में हुए थे. सलमान की उम्र फिलहाल 53 के होने वाले हैं. सलमान खान सल्लू,टाइगर भाईजान,दबंग आदि नामों से भी जाने जाते हैं.
(webtohindi.com)
सलमान खान का परिवार
Salman khan family
सलमान खान के पिता का नाम "सलीम खान" तथा माता का नाम "सुशील चरक" है. और इनकी सौतेली मां हेलन है जो एक actress और नर्तिका भी रही है. सलमान के पिता सलीम खान एक मुस्लिम है जबकि उनकी मां सुशील चरक (सलमा खान) हिंदू है. सलीम खान के 3 बेटे सलमान, अरबाज,सोहेल और 2 बेटी अलवीरा,अर्पिता है. सलमान खान अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं. माना जाता है कि सलमान के पूर्वज अफगानिस्तान के थे जो बाद मे भारत आकर मध्य प्रदेश में बस गए. सलमान के पिता एक मशहूर फिल्मी लेखक(script writer) भी रह चुके हैं.
सलमान खान की पढ़ाई
Salman khan education
सलमान खान ने अपने शुरुआती पढ़ाई scindia school gwalior m.p से कि जहां उनके भाई अरबाज खान भी पढ़ते थे. इसके बाद उनके पिता मुंबई में शिफ्ट हो गए आगे की पढ़ाई Stanislaus high school bandra mumbai से पूरी की. और graduation के लिए elphinstone college में admission लिया लेकिन second year में ही कॉलेज छोड़ दिया.
सलमान खान का फिल्मी करियर
Salman khan filmy career
सलमान आज के date में film acter के साथ producer, singer, television personality, और समाजसेवी भी है. सलमान खान ने अपनी पहली फिल्म सन् 1988 "बीवी हो तो ऐसी" में सहायक अभिनेता के रूप में किया था. main acter के lead role में उन्होंने साल 1989 में आई film "मैंने प्यार किया" के साथ कि जो कि यह फिल्म सुपरहिट रही. और यहीं से उन्हें एक अलग पहचान मिली इस फिल्म के लिए उन्हें best male debu का अवार्ड भी मिला. इसके बाद तो उनके लिए फिल्म की झड़ी लग गई तीसरी फिल्म उनकी 1990 में आई. फिल्म का नाम था बागी इसमें उन्होंने एक्टर की भूमिका के साथ स्क्रिप्ट राइटर का भी काम किया था यह फिल्म भी उनकी सफल रही. इसके बाद उन्होंने सनम बेवफा, साजन Hum Aapke Hain Koun, Karan Arjun जैसी हिट superhit filme दी. जिसमें सलमान खान ने बहुत नाम कमाया और bollywood के top acter's में अपनी जगह बना ली.
(webtohindi.com)
सलमान खान को मिली प्रमुख अवार्ड और सम्मान की लिस्ट
Salman khan award list
Category wise
- National Film awards - 2
- IIFA Awards - 2
- Filmfare Awards - 2
- Screen Awards - 3
- Zee Cine Awards - 5
- Big Star Entertainment Awards - 8
- Stardust awards - 3
- producers Guild film awards - 3
- International recognization - 14
- other awards - 32
Film and other awards
- Salman Khan ko 1990 Maine Pyar Kiya film ke liye best male debu ka Filmfare award mila
- Saal 1999 Mein Aayi film Kuch Kuch Hota Hai ke liye best supporting actor Filmfare award mila.
- Screen Award for Best Actor film Dabangg 2011
- Zee Cine Award for Best film Bajrangi bhaijaan 2016
- Stardust award for actor of the Year male film Bodyguard,Dabangg,ready 2012 2011
- Screen Award for the best actor popular choice .film - Ek Tha Tiger, Dabangg 2013
- Indian Telly Award for Best anchor 2008. 10 Ka Dum
- The Global Indian film and TV Honours best Host on televisio - Bigg Boss Season 4 2011
इसके अलावा लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में सलमान की मोम की प्रतिमा 15 जनवरी 2008 को लगाई गई. यहाँ दुनिया के खास चुनिंदा व्यक्तियों के हुबहू दिखने वाले मोम के पुतले लगाए जाते हैं. जो अपने आप में एक खास सम्मान है इसके अलावा सलमान खान को राजीव गांधी का पुरस्कार भी मिल चुका है यह सम्मान उनको entertainment के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए 2007 में दिया गया था.
सलमान खान के कुछ प्रमुख फिल्मों के सूची
Salman khan best movies list
- Maine Pyaar Kiya - 1989
- Baaghi - 1990
- Sanam Bewafa - 1990
- love - 1991
- Saajan - 1991
- Suryavanshi - 1992
- Andaz Apna Apna - 1994
- Hum Aapke Hain Koun - 1994
- Karan Arjun - 1995
- Veergati - 1995
- Khamoshi - 1996
- Judwaa - 1997
- Pyaar Kiya To Darna Kya - 1998
- Jab Pyaar Kisise Hota Hai - 1998
- Jaanam Samjha Karo - 1999
- biwi No. 1 - 1999
- Hum Dil De Chuke Sanam - 1999
- Hello Brother - 1999
- Hum Saath Saath Hain - 1999
- Dulhan Hum Le Jayenge - 2000
- Har Dil Jo Pyaar Karega - 2000
- Kahin Pyaar Na Ho Jaaye - 2000
- Chori Chori Chupke Chupke - 2001
- Tere Naam - 2003
- Garv - 2004
- Mujhse Shaadi Karogi - 2004
- Maine Pyaar Kyun Kiya - 2005
- No Entry - 2005
- Partner - 2007
- God Tussi Great Ho - 2008
- Wanted - 2009
- Dabangg - 2010
- Ready - 2011
- Bodyguard - 2011
- Ek Tha Tiger - 2012
- Dabangg 2 - 2012
- Jai Ho - 2014
- kick - 2014
- Bajrangi bhaijaan- 2015
- Prem Ratan Dhan Payo - 2015
- Sultan - 2016
- Tiger Zinda Hai - 2017
- Race 3 - 2018
To yah thi salman khan ke bare me kuch pramukh jankari. unki biography aur awards, movies ki list. www.webtohindi.com
No comments