Uttar pradesh police recruitment और प्रोन्नति board ने 41520 constable पदों के लिए new vacancy जारी किया है. all candidate जो इस पद के लिए मांगी गई educational qualification और सारीरिक मापदंड रखते है. वह 22 January 2018 से 22 february 2018 तक online या offline form apply कर सकते है.
Up police भर्ती में आरक्षी नागरिक पुलिस एंव प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के पदों पर महिला एवं पुरुषों की सीधी भर्ती होगी. Candidate जो उत्तर प्रदेश constable post के लिए form apply करना चाहते हैं. वह फॉर्म भरने से पहले यूपी पुलिस द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें.
Up police form online, up police bharti, uttar pradesh police vacancy, upp recruitment, up police website, uttar pradesh police form2018 opening and last date, up police constable post fees. upp job.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती कांस्टेबल पद की पूरी जानकारी
संगठन बोर्ड का नाम - Uttar pradesh police recruitment and pronnati board.
पदों के नाम - 1. आरक्षी नागरिक पुलिस 2. आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी
कुल पदों की संख्या - 41520
फार्म भरने की तिथि - Starting date 22 January 2018. last date 22 february 2018.
Application mode - Online/Offline
वेतनमान(salary) - pay band 5200 - 20200 grade pay - 2000.
Website - prpb.gov.in
शैक्षणिक योग्यता educational qualification.
Candidate का education भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण किया हो तथा इसके समकक्ष एजुकेशन होने पर भी मान्य होगा.
आयु सीमा age limit
पुरुष उम्मीदवार की आयु 01-07-2018 को 18 वर्ष की आयु complete कर चुका हो. तथा 22 वर्ष से अधिक ना हो. महिला उम्मीदवार की आयु भी 01-07-2018 के अनुसार 18 वर्ष तथा 25 वर्ष से अधिक ना हो. SC ST OBC वर्ग के उम्मीदवार की आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही अन्य लोगो के लिए भी आयु में छूट राखी गई है जिसकी अधिक जानकारी के लिये. प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क application fees
सभी category के candidate को एक समान आवेदन शुल्क जो की 400 रुपए रखा गया है फीस का भुगतान आप online mode में dabit card/credit card/internet banking के जरिए कर सकते है. वही offline fees आप चालान बनवाकर भी कर सकते है.
आवेदन कैसे करे how to apply
Up police bharti 2018 के लिये website http://prpb.gov.in पर जाकर मांगी गई सभी जानकारी भर कर एंव document upload करने के बाद किसी एक तरीके से payment कर form complete कर सकते है.
उम्मीदवार का चयन कैसे होगा selection criteria
Candidate का selection written exam, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक नाप जोक, शारीरिक दक्षता परीक्षा, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार, समूह चर्चा. जो लागू हो उसके लिए अभ्यर्थी को भुलाया जा सकता है. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा.
शारीरिक और फिजिकल मापदंड
पुरुष के लिए :-
- ऊंचाई(height) = ST के लिये 160 c.m || General, obc,sc के लिये 168 c.m.
- सीना(chest) = ST के लिये 77 c.m. बिना फुलाए एंव फुलाकर 82 c.m. होनी चाहिए.
- दौड़(running) = 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर.
महिला उम्मीदवार के लिए
- ऊंचाई(height) = अनुसूचित जनजातियों के लिए 147 सेंटीमीटर. || तथा सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों के लिए 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- वजन(Weight) = 40 किलोग्राम
- दौड़(running) = 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में.
पदों की संख्या वर्ग(category) अनुसार
1) आरक्षी नागरिक पुलिस civil police
- अनारक्षित - 11761
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 6350
- अनुसूचित जाति - 4939
- अनुसूचित जनजाति - 470
Total = 23,520
2) आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (Arms constable)
- General - 9000
- Obc - 4860
- Sc - 3780
- St - 360
Total = 18000
आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे. तथा आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के पदों पर भर्ती के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे.
- Railway RRB Recruitment 2018 Assistant Loco Pilot(ALP) And Technician Post 26502
- MP Postal Circle Recruitment 2018 Gramin Dak Sevak (GDS) भर्ती 2411 post
Note : सभी उम्मीदवार up police भर्ती के form apply करने से पहले. जारी किये गए notification का भली भांति अवलोकन करने के बाद ही form भरे.
No comments